UP News: अजब ग़ज़ब- जब एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के चलते कराया अल्ट्रासाउंड तो रिपोर्ट में निकल गया था प्रेगनेंट
UP News: अजब ग़ज़ब
अलीगढ़: UP News- साल 2018 में एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आयी थी, जहाँ पर एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के चलते अल्ट्रासाउंड कराया तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह प्रेग्नेंट पाया गया। अब ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई पुरूष प्रेग्नेंट हो जाये? लेकिन ऐसा हुआ है कई साल पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीमेंट फ़ैक्टरी में काम करने वाले एक युवक के साथ।
दरअसल यूपी कासगंज जनपद के अलीपुर का रहने वाला एक युवक अलीगढ़ में एक सीमेंट फ़ैक्टरी में काम करता था। युवक को जब रोज़ पेट दर्द की शिकायत रहने लगी तो इधर उधर डॉक्टरों से दवाई लेकर खाने लगा, लेकिन पेट दर्द की समस्या दूर नहीं। इसके बाद किसी डॉक्टर ने युवक की अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। (UP News)
जब युवक अल्ट्रासाउंड कराने अलीगढ़ के रामघाट रोड पर स्तिथ एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपना अल्ट्रासाउंड कराने पहुँचा तो अल्ट्रासाउंड के बाद जो रिपोर्ट युवक को मिली वह बहुत ही चौंका देने वाली थी। क्योंकि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में वह युवक प्रेगनेंट पाया गया। यह देख युवक सदमे आ गया। (UP News)
युवक अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को लेकर जब परामर्श देने वाले डॉक्टर के पास पहुँचा तो डॉक्टर की भी हैरानी का कोई ठिकाना न था। क्योंकि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में एक तो युवक की बच्चेदानी की नली अर्थात (फिलोपियन ट्यूब) में गर्भ ठहरा हुआ दर्शाया गया था, जो कि किसी पुरुष के मामले में एक नामुमकिन बात है। जबकि वहीं युवक के गुर्दे की नली में सूजन भी बतायी गयी है। (UP News)
इसके बाद पीड़ित युवक कुछ लोगों की सलाह पर तत्कालीन CMO और DM के पास हॉस्पिटल अथवा अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही करने की शिकायत लेकर पहुँचा। उधर युवक की अल्ट्रासाउंड जाँच रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर का कहना था कि, ग़लती से किसी महिला की रिपोर्ट का डेटा इस युवक की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर प्रिंट हो गया है। वे अपनी इस ग़लती को स्वीकार करते हैं।
ये भी पढ़ें: पाक के पूर्व पीएम इमरान ख़ान को भ्रष्टाचार के एक मामले में 14 वर्ष और पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की सज़ा
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Raza Murad Death Rumors: फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी मौत की अफ़वाहों पर भड़के, पुलिस में दर्ज करायी शिकायत
Etah Crime News: ज़मीन के फर्ज़ीवाड़े में SDM और तहसीलदार सहित 17 पर एफआईआर, अदालत के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
Tuesday September 2, 2025Hamirpur Money Fell From Tree: हमीरपुर में पेड़ से होने लगी अचानक पैसों की बारिश, पैसे लूटने के लिये लोगों की लग गयी भीड़, पढ़िये क्या था यह माजरा?
Sunday September 14, 2025Meerut News: मेरठ में लगे गुमशुदा 'अजगर' के पोस्टर, लम्बाई 30 फीट, रंग गेहूँआ...सूचना देने वाले को 1100 रुपये इनाम की घोषणा,
Saturday February 15, 2025