UP News: शाहजहाँपुर में चाइनीज़ मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प तड़प कर हुई मौत
UP News: शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर: UP News: यूपी के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की की चपेट में आने से एक सिपाही की मौत हो गयी है। 2 दिन पहले ऐसी ही एक घटना मेरठ में हुई थी जहाँ मांझा खरीदकर मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों में से एक की मांझे की चपेट में आकर मौत हो गयी थी।
हालांकि मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके बाज़ारों में धड़ल्ले से चाइनीज़ मांझे की बिक्री जारी है। चाइनीज मांझे के चलते आये दिन कहीं न कही से बेकुसूर लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ती है। ऐसी ही घटना अब यूपी के शाहजहांपुर जनपद में हुई। जहाँ मांझे की चपेट में आकर एक सिपाही की तड़प तड़पकर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, चाइनीज़ मांझे से गला कटने के बाद बाइक सवार सिपाही को अति गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहाँ पर चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिपाही के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। (UP News)
मृतक सिपाही 32 वर्षीय शाहरुख ख़ान अभियोजन कार्यालय में तैनात था, जो कि मूल रूप से अमरोहा जनपद का रहने वाला था। आज शनिवार दोपहर सिपाही शाहरूख ख़ान मोटरसाइकिल से राजघाट चौकी की तरफ़ से बरेली मोड की तरफ़ जा रहा था। इसी दौरान अजीजगंज में दुर्गा इंडस्ट्री के सामने शाहरुख ख़ान चाइनीज मांझे के चपेट में आ गया। (UP News)
इस दौरान सिपाही के गले में मांझा लिपटते ही सिपाही ख़ून से लथपथ ज़मीन पर गिर पड़ा और सिपाही तड़पने लगा।घायल सिपाही की अति गम्भीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुँचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। (UP News)
स्रोत: News Track
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु यहाँ पर क्लिक करें।
Related posts:
Lakhimpur Khiri News: यूपी के लखीमपुर में बेटे का शव थैले में लेकर पिता पहुँचा ज़िलाधिकारी कार्यालय..
Friday August 22, 2025Hyderabad Crime: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के शव के टुकड़े करके हड्डियों और माँस को 3 दिनों तक कुकर में उबालकर और पीसकर झील में फेंके
Thursday January 23, 2025Yamunanagar News: यमुनानगर का युवती से गैंगरेप का मामला निकला झूठा, पुलिस ने बताया कि बहन के साथ झगड़े में लगी थी युवती को चोट
Thursday January 9, 2025Etawah News: एसएसपी की माँ की बिगड़ी तबीयत हुई ख़राब तो पुलिसकर्मी इमरजेंसी से ज़बरदस्ती उठा ले गये डॉक्टर को, 2 सिपाही लाइन हाजिर
Monday September 22, 2025