Vadodara Viral Video: महिला को दुकानदार ने 2 गोलगप्पे कम दे दिये तो महिला रोती हुई सड़क पर धरने पर बैठी- देखें ये Viral वीडियो
वडोदरा: Vadodara Viral Video- एक अजीबोग़रीब सा मामला सामने आया है गुजरात के वडोदरा से, जहाँ एक महिला ने सिर्फ़ इसलिये हँगामा खड़ा कर दिया कि उसे गोलगप्पों की रेहड़ी वाले ने कथित तौर पर अन्य के मुक़ाबले 2 गोलगप्पे कम दिये हैं। महिला ने इस बात को इतना बड़ा तूल दिया कि पहले तो गोलगप्पों की रेहड़ी पर ख़ूब हँगामा किया फ़िर रोते हुए बीच बाज़ार सड़क पर धरने पर बैठ गयी।

इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक रुक गया जिसकी वाह से पुलिस और राहगीरों काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह मामला वडोदरा शहर के सुर-सागर झील क्षेत्र का है। जब यहाँ एक महिला गोलगप्पों की रेहड़ी पर गोलगप्पे खाने आयी तो रेहड़ी वाले ने उसे 20 रुपये में सिर्फ़ 4 गोलगप्पे दिये। जबकि महिला का कहना था कि 20 रुपये में तो 6 गोलगप्पे आते हैं। (Vadodara Viral Video)
इसी बात को लेकर महिला की गोलगप्पों की रेहड़ी वाले से बहस हो गयी। देखते ही देखते यह कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि वहाँ हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा हो गया। इसके बाद महिला बीच बाज़ार रोते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गयी। महिला का कहना था कि “उसे गोलगप्पे वाले ने 20 रुपये में 6 गोलगप्पे देने के बजाय सिर्फ़ 4 गोलगप्पे ही क्यों दिये?” महिला का कहना था कि जब तक उसे 2 और गोलगप्पे नहीं दिये जाते तो वह सड़क से नहीं उठेगी। (Vadodara Viral Video)
रेहड़ी वाला भी कोई ज़िद्दी ही था न उसने 2 गोलगप्पे दिये और न महिला बीच सड़क धरने उठने के लिये राज़ी न थी। देखते ही देखते वहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी। जब पुलिस जाम खुलवाने मौक़े पर पहुँची तो महिला का विरोध प्रदर्शन और भी गहरा गया। वह महिला और फ़ूट-फ़ूटकर रोने लगी कि वह सड़क से तभी हटेगी जब पुलिस उसके साथ निष्पक्ष न्याय कर उसे 2 और गोलगप्पे नहीं दिला देती। (Vadodara Viral Video)

इस दौरान राहगीरों ने उक्त महिला की वीडियोज़ बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने किसी तरह घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे कैसे सड़क धरने पर बैठी महिला को सड़क से उठाया जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया। (Vadodara Viral Video)
Source: jagran
