Yamunanagar Crime: हरियाणा के यमुनानगर में युवती के साथ गैंगरेप, कमानी चौक से युवती का अपहरण कर ट्रक में खींचा

Yamunanagar Crime:

यमुनानगर: Yamunanagar Crime- हरियाणा के यमुनानगर के कमानी चौक पर बीती रात को अपने पिता का इंतजार कर रही एक युवती का 3 लोगों ने अपहरण कर ट्रक में डालकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। तीनों आरोपी 3 घंटे तक ट्रक को इंडस्ट्रीयल एरिया में ही घुमाते रहे और युवती के साथ लगभग 3 घंटे तक गैंगरेप किया।

Yamunanagar Crime

इसके बाद आरोपी युवती को रेलवे स्टेशन चौक के समीप छोड़कर फ़रार हो गये। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। अब यमुनानगर पुलिस मामले में तीनों आरोपियों की तलाश कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यमुनानगर शहर की एक कॉलोनी की रहने वाली 26 वर्षीय पीड़ित युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि “वह रात के लगभग 9:00 बजे कमानी चौक पर अपने पिता का इन्तज़ार कर रही थी। इस दौरान उसके पास एक ट्रक भी खड़ा था। उस ट्रक में पहले से ही 3 लोग मौजूद थे…(Yamunanagar Crime)

इसी दौरान ट्रक में बैठे 3 लोगों ने उसे ज़बरन ट्रक के अन्दर खींच लिया लिया। जब आरोपी उसे ट्रक में खींच रहे थे तो उसके एक परिचित युवक ने उसे देख लिया था। इसके बाद आरोपी उसे ट्रक में अपहरण यमुनानगर के इंडस्ट्रीयल एरिया में लेकर गये और उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अन्जाम दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि “आरोपी ट्रक को इंडस्ट्रीयल एरिया में घुमाते रहे और तीनों ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उसके जानकार युवक ने आरोपियों का पीछा करते हुए उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे आरोपियों से बचाने में असफ़ल रहा।”

फ़िर 3 घंटे बात रात लगभग 12:09 बजे आरोपी उसे रेलवे स्टेशन चौक के नज़दीक छोड़कर फ़रार हो गये।” इसके बाद पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों और पुलिस को दी। (Yamunanagar Crime)

समाचार स्रोत: हरिभूमि, Hari BhoomiJan 8, 2025 6:07 PM

ये भी पढ़ें: चोरी करने घर में घुसा चोर, जब कुछ न मिला तो महिला को Kiss करके भागा चोर

व्हाट्सएप चैनल में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...