Moradabad Viral News: पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देख पति बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ती रही कार
Moradabad Viral News:
मुरादाबाद: Moradabad Viral News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर यूपी के मुरादाबाद से, जहाँ एक व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी को किसी दूसरे पुरुष के साथ कार में देखा तो व्यक्ति कार के बोनट पर लटक गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चलती कार के बोनट पर कई किलोमीटर दूर तक महिला का पति चिपका रहा, लेकिन कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।
कुछ राहगीरों ने इस दुर्लभ घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान राहगीरों ने किसी तरह कार को रुकवाया और महिला के पति को कार के बोनट से नीचे उतारा। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए कार को अपने क़ब्ज़े में ले लिया। (Moradabad Viral News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक बुधवार की शाम अपने किसी व्यक्तिगत कार्य से कटघर थानाक्षेत्र में आया हुआ था। इसी दौरान युवक ने अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ कार में बैठा देखा। और कार को रुकवाने के लिये वह कार के आगे खड़ा हो गया। लेकिर कार ड्राइवर ने कार आगे चला दी।
महिला का पति भी चलती कार के बोनट पर लटक गया। लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और कार को मुरादाबाद-आगरा हाई-वे पर दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी ने एक बार भी कार ड्राइवर को कार रोकने के लिये नहीं कहा। इस प्रकार कार कई किलोमीटर दूर तक चली गयी और महिला का पति कार के बोनट पर लटका रहा। (Moradabad Viral News)
लेकिन जब एक स्थान पर ट्रैफिक जाम आया तो कार रुक गयी और पीछे से आ रहे लोगों ने तुरन्त कार को चारों ओर से घेर लिया, और महिला के पति को बोनट से नीचे उतारा। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए कार को भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर अकसर विवाद रहता था। और वे दोनों अलग अलग रहने लगे थे। (Moradabad Viral News)
न्यूज़ सोर्स: Times Now Hindi
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर घर में घुसकर व्यक्ति ने किया हमला, हॉस्पिटल में भर्ती
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Mahakumbh Fire News: प्रयागराज शास्त्री ब्रिज के नीचे महाकुंभ पंडालों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फ़टने की ख़बर
Sunday January 19, 2025Goats Birthday: अजब-ग़ज़ब- यूपी के हरदोई में बकरियों का मनाया बर्थडे, युवक ने बाक़ायदा निमन्त्रण कार्ड छपवाकर लोगों को दी दावत
Sunday February 16, 2025Karnataka News: अजब-ग़ज़ब: नर्स ने बच्चे के चेहरे के घाव पर टाँके लगाने के बजाये फेवीक्विक से ही कर दिया सील
Tuesday February 11, 2025Lakhimpur Khiri News: यूपी के लखीमपुर में बेटे का शव थैले में लेकर पिता पहुँचा ज़िलाधिकारी कार्यालय..
Friday August 22, 2025