Britain Illegal Migrants: अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी अवैध प्रवासियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरु की, भारतीय रेस्टोरेंट को बनाया निशाना
Britain Illegal Migrants:
देश-विदेश समाचार: Britain Illegal Migrants- जिस प्रकार से डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को पकड़कर उनके हाथों में हथकड़ियां डाल अमेरिका से उनके देश भिजवाने की कार्यवाही शुरु की है। अब उसी प्रकार ब्रिटेन भी अमेरिका के पदचिह्न पर चल पड़ा है। ब्रिटेन ने भी अपने यहाँ रह रहे अवैध प्रवासियों की धर पकड़ शुरु कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, ब्रिटेन की लेबर सरकार ने ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरुद्ध छापेमारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में यहाँ भारतीय रेस्टोरेंट, नेल बार, सुविधा स्टोर और कार वॉश आदि की दुकानों पर छापेमारी कर अवैध प्रवासियों को धर पकड़ शुरु की है। (Britain Illegal Migrants)
ब्रिटिश गृह सचिव की निगरानी में की गयी इस कार्यवाही के अंतर्गत 828 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी, जहाँ से 609 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस संबंध में गृह सचिव कार्यालय से कहा गया कि “उनकी टीमें ब्रिटेन में अवैध रूप से काम करने वालों की गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर रही है।” (Britain Illegal Migrants)
मीडिया रिपोर्ट्स में ब्रिटिश गृह सचिव के हवाले से बताया जा रहा है कि “ब्रिटेन में पिछले माह अवैध प्रवासियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही का मुख्य हिस्सा रेस्टोरेंट, कार वाश सेंटर, टेकअवे, कैफ़े, सुविधा स्टोर्स, खाद्य, पेय व तंबाकू उद्योग रहे। (Britain Illegal Migrants)
ब्रिटिश गृह सचिव के अनुसार, हंबरसाइड में एक भारतीय रेस्टोरेंट से 7 अरेस्टिंग हुई हैं। इस सम्बंध में ब्रिटिश गृह सचिव कूपर का कहना है कि “आव्रजन के नियमों का सम्मान करना चाहिये और उन्हें लागू भी किया जाना चाहिये।
समाचार स्रोत: Jagran
ये भी पढ़ें: 20 बीघा ज़मीन के लिये पूर्व डिप्टी CMO के बेटे ने अपनी बहन और भाँजी की गोली मारकर की हत्या
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Bagpat News: बागपत में जैन महोत्सव में बड़ा हादसा, 65 फीट ऊँचे मंच से गिरकर 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की ख़बर
Tuesday January 28, 2025Imran Khan Sentenced: पाक के पूर्व पीएम इमरान ख़ान को भ्रष्टाचार के एक मामले में 14 वर्ष और पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की सज़ा
Friday January 17, 2025Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
Friday January 24, 2025Australia Mushroom Murder: सास,ससुर सहित 3 को ज़हरीली मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतारने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला को मिली उम्रक़ैद की सज़ा
Monday September 8, 2025