Mahakumbh 2025: ये कैसी आस्था और भक्ति कि बीमार बूढ़ी माँ को घर में बन्द करके बेटा चला गया कुंभ नहाने, प्लास्टिक खाने पर विवश हो गयी वृद्ध माँ
Mahakumbh 2025:
Mahakumbh 2025: आजकल देशभर से बड़ी संख्या में लोग पुण्य कमाने के लिये प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में स्नान करने पहुँच रहे हैं। ऐसे ही पुण्य कमाने की लालसा में एक बेटा अपनी बूढ़ी माँ को घर में अकेले बन्द कर कुम्भ में स्नान करने चला गया। तीन दिनों बाद जब बूढ़ी माँ से भूख़ सहन नहीं हुई तो वह चीख़ने-चिल्लाने लगी। वृद्धा की आवाज़ सुनकर पड़ोसी वृद्धा के घर गये और घर के भीतर झाँककर देखा तो अन्दर का नज़ारा देखकर लोग हैरान रह गये। दरअसल भूख़ से बेहाल वृद्ध महिला प्लास्टिक को खाने का प्रयास कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में आज तक की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि यह घटना झारखण्ड के रामगढ़ जनपद का है। जहाँ अरगड्डा सरका निवासी एक CCL कर्मचारी अपनी 65 वर्षीय बीमार माँ को घर में अकेली बन्द करके खुद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज कुम्भ में स्नान करने चला गया। जब कई दिन हो गये और वृद्धा भूख़ से बेहाल हो गयी तो उसने तड़पना और चिल्लाना शुरु कर दिया। पड़ोसी वृद्धा की चीखें सुनकर मौक़े पहुँचे और उन्होंने घर के अन्दर देखा कि भूख़ से बेहाल वृद्धा प्लास्टिक को खाने की कोशिश कर रही थी। (Mahakumbh 2025)
पड़ोसियों ने यह मंज़र देख इसकी जानकारी वृद्ध महिला की शादीशुदा बेटी और दूसरे रिश्तेदारों को दी। इसके बाद वृद्धा के रिश्तेदारों ने इस बात की जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौक़े पर पहुँच स्थानीय लोगों की सहायता से वृद्ध महिला को घर से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिये रामगढ़ सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। (Mahakumbh 2025)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस मामले पर रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि “इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वृद्धा की शादीशुदा बेटी को बुलाकर घर का मेन गेट तोड़ा और वृद्ध महिला को बाहर निकालकर रामगढ़ सदर हॉस्पिटल भेजा गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यदि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज करायी जाती है तो इस मामले आगे की क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। (Mahakumbh 2025)
समाचार स्रोत: asianetnews.com
ये भी पढ़ें: ग़ाज़ियाबाद शहर को बसाने वाले के वशंजों के घर की हुई कुर्की, पुलिस चप्पल और झाड़ू सहित सब सामान उठा ले गयी
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Kapil Mishra FIR: कोर्ट ने दिल्ली दंगो के मामले में कपिल मिश्रा के विरुद्ध FIR के लिये MP-MLA कोर्ट जाने का दिया आदेश, पुलिस जाँच पर भी उठाये सवाल
Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
Friday September 5, 2025I love Mohammad controversy: 'आई लव मोहम्मद' वालों के ख़िलाफ़ हो रहे एक्शन के बीच अब 'I Love बुलडोजर', 'I Love योगी', और 'I Love महादेव' के लगे पोस्टर्स, क्य...
Saturday September 27, 2025Bareilly Crime News: यूपी के बरेली में नग्न अवस्था में युवती को चलती कार से फेंका, युवती की हालत गम्भीर
Thursday September 18, 2025