Prayagraj Piyush Murder Case: धर्म नगरी प्रयागराज में रिश्ते के दादा ने पोते की दी नरबलि, शव के 4 टुकड़े कर काली माँ को किया अर्पित
Prayagraj Piyush Murder Case:
प्रयागराज: Prayagraj Piyush Murder Case- उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज में रिश्तों को तार तार करने वाला एक बड़ा ही सनसनीख़ेज़ मर्डर का मामला सामने आया है। यहाँ पुलिस के ख़ुलासे में सामने आया है कि इस मर्डर को और किसी ने नहीं बल्कि मृतक छात्र के ही रिश्ते में लगने वाले दादा शरण सिंह ने अंजाम दिया है। पुलिस ने दादा की निशानदेही पर मृतक छात्र का कटा हुआ सिर व हाथ पैर भी बरामद कर लिये हैं।
पुलिस की गिरफ़्त में आये हत्यारोपी दादा शरण सिंह से जब पुलिस ने पूछताछ की तो हत्यारोपी दादा ने बेहद ही चौकानें वाले ख़ुलासे किये। पुलिस की जाँच पड़ताल में सामने आया कि हत्यारोपी ने अपने बेटे व बेटी की मौत के बाद एक तान्त्रिक का सहारा लिया था। तान्त्रित के ही बहकावे में आकर उसने ने इस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था। हत्यारोपी शरण सिंह ने स्वीकार किया कि उसने इस ख़ौफ़नाक वारदात की योजना एक महीने पहले ही बना ली थी। (Prayagraj Piyush Murder Case)
उसने नर बलि देने के लिये पहले आरी और चापड़ ख़रीदा और शव को ठिकाने लगाने के लिये पॉलीथिन व बैग का भी इंतज़ाम किया। फिर बहाने से पीयूष को अपने घर बुलाया और काली माता की प्रतिमा के सामने मन्त्र पढ़ते हुए उसका सिर काट दिया। इसके बाद उसने पीयूष के हाथ पैर अलग अलग करके शव के टुकड़े पॉलीथिन में भर दिये। घटनास्थल पर रक्त की गंध न फ़ैले इसके लिये उसने 4 लीटर इत्र छिड़का और 100 धूपबत्तियां जलायी। (Prayagraj Piyush Murder Case)
हत्यारोपी शरण सिंह ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद उसने मृतक पीयूष के शरीर के टुकड़े 3 थाना क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर फेंक दिये, ताकि मृतक शिनाख़्त न हो। आरोपी शरण सिंह पूछताछ में बताया कि एक तान्त्रिक ने उससे कहा था कि उसके घर-परिवार पर काली छाया है, और यह सब उसकी भाभी अर्थात मृतक पीयूष की दादी करा रही है।
इसलिये तान्त्रिक के कहने पर ही उसने अपने घर-परिवार की रक्षा के लिये बच्चे की बलि देने का इरादा बनाया था।
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी शरण सिंह ने बताया कि उसने इस हत्या की वारदात से लगभग एक महीना पूर्व तक पीयूष की रैकी की थी। वह पीयूष के स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर उससे बातचीत भी करता था ताकि वह पीयूष का विश्वास जीत सके। (Prayagraj Piyush Murder Case)
रोज़ की तरह 26 अगस्त की सुबह जब पीयूष स्कूल के लिये घर से निकला तो रिश्ते से दादा लगने वाले शरण सिंह ने पीयूष को आवाज़ देकर अपने पास बुलाया और उसे अपने घर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी शरण सिंह ने बताया कि पीयूष की हत्या के बाद उसने हाथ और पैर काटकर अलग अलग स्थानों पर फेंक दिया, और पीयूष के सिर को अलग पॉलीथिन में डालकर रसूलपुर कछार के समीप कूड़े के ढेर में डाल दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शरण सिंह ने पीयूष की सुबह हत्या करी और शाम तक शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा। पुलिस का कहना है कि उसी दिन शाम को पुलिस को हत्यारोपी की जानकारी मिली और पूरी रात लगभग 200 CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अगली सुबह 27 अगस्त को हत्यारोपी शरण सिंह को घर से अरेस्ट कर लिया गया। (Prayagraj Piyush Murder Case)
न्यूज़ स्रोत: News18
Related posts:
Punjab Serial killer Arrested: पंजाब में सीरियल किलर गिरफ़्तार, पिछले 18 महीने में करी 11 लोगों की हत्यायें
Wednesday December 25, 2024UP Crime News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी युवक गिरफ़्तार
Saturday September 20, 2025Azamgarh 3 children Bodies Recovered: यूपी के आज़मगढ़ में बेसो नदी में मिले 3 अज्ञात बच्चों के शव, कपड़े की गठरी में बँधे थे तीनों मासूमों के शव, क्षेत्र मे...
Sunday September 28, 2025Hapur Insurance Claim Crime: हापुड़ में 50 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिये युवक ने एक के बाद एक अपने पूरे परिवार को ही निपटाया? पिता की हत्या से खुला र...
Tuesday September 30, 2025