Indonesia Helicopter Missing: एक भारतीय सहित 8 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर अचानक हुआ लापता, तलाश जारी

Indonesia Helicopter Missing: एक भारतीय सहित 8 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर अचानक हुआ लापता, तलाश जारी

विश्व समाचार/जकार्ता: Indonesia Helicopter Missing-एक बड़ी ख़बर इंडोनेशिया से जहाँ उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एक हेलीकॉप्टर अचानक लापता हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 8 यात्री सवार थे, जिन में एक भारतीय व्यक्ति का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही इस हेलीकॉप्टर का कंट्रोल रूम से सम्पर्क टूट गया। अभी हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक इस हेलीकॉप्टर का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।Indonesia Helicopter Missing

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस हेलीकॉप्टर ने सोमवार को इंडोनेशिया के बोर्नेओ आईलैंड से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद हेलीकॉप्टर का सम्पर्क टूट गया। मंगलवार को भी हेलीकॉप्टर की तलाशी जारी है। इंडोनेशियाई समाचार एजेंसी अंतरा के अनुसार, एस्टिंडो एयर BK-117 D3 हेलीकॉप्टर में एक पायलट, एक इंजीनियर और 6 यात्री सवार थे। (Indonesia Helicopter Missing)

सोमवार को इंडोनेशिया से रवाना होने के बाद हेलीकॉप्टर तक दक्षिण कालीमंतन प्रान्त के मेन्टेवे में मंडिन दमार जलप्रपात के पास पहुँचा था, तभी अचानक हेलीकॉप्टर का सम्पर्क टूट गया।इंडोनेशिया से लापता हुए इस हेलीकॉप्टर में 1 भारतीय नागरिक संथा कुमार भी सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की पहचान कैप्टन हरियांटो, इंग हेंड्रा, मार्क वेरेन, युडी फ़ेब्रियन, एंडिस रिसा पासुलु, क्लाउडिन क्विटो और इबॉय इरफान रोसा के रूप में हुई है।

हेलीकॉप्टर की तलाश में जुटी एजेंसी के प्रमुख आई पुतु सुदयाना ने कहा है कि “सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तलाशी अभियान में 2 अन्य हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गये हैं, क्योंकि एक ही क्षेत्र में एक साथ तैनाती से संयुक्त खोज एवं बचाव दल को ख़तरा हो सकता है। (Indonesia Helicopter Missing)

इस तलाशी अभियान के अतिरिक्त अलग अलग एजेंसियों के 140 बचाव कर्मियों को भी ग्राउंड पर तैनात किया गया है। साथ ही स्थानीय लोग भी तलाशी अभियान में साथ दे रहे हैं। एअर सपोर्ट की सहायता से 27 किलोमीटर के एरिया में तलाशी अभियान जारी है। लेकिन हेलीकॉप्टर और उसमें सवार लोगों की अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। (Indonesia Helicopter Missing)

ख़बर स्रोत: jagran.com

ये भी पढ़ें: छोटी सी परचून की दुकान वाले को आयकर विभाग ने भेजा 141 ​​करोड़ रुपये का नोटिस, दुकानदार के उड़े होश

You may also like...