Rape in America: करनाल के युवक ने 2 इंडियन-अमेरिकी महिलाओं का किया रेप, पहले दोस्ती करके फँसाता अपने जाल में फ़िर लग्ज़री कार में..
Rape in America: करनाल के युवक ने 2 इंडियन-अमेरिकी महिलाओं का किया रेप, पहले दोस्ती करके फँसाता अपने जाल में फ़िर लग्ज़री कार में..
करनाल: Rape in America- अमेरिका में रह रहे करनाल के अशोक नगर निवासी शम्मी वर्मा (34) को दुष्कर्म के आरोप में अमेरिकन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शम्मी ने दोस्ती करके दो महिलाओं साथ दुष्कर्म किया। दोनों महिलाओं की अलग-अलग शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी अमेरिका की सांता रोजा पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी है।
जनवरी- 2025 में दर्ज हुई पहली शिकायत में एक महिला ने सांता रोज़ा ने पुलिस को बताया कि जून- 2024 में आरोपी शम्मी ने उससे बातचीत का बहाना बनाकर मुलाक़ात करी और फ़िर इसके बाद उसने अपनी कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के बाद इसकी जाँच घरेलू हिंसा यौन शोषण टीम (DVSA) को सौंपी गयी। इस जाँच में सामने आया कि आरोपी अमेरिका में सैम व वर्मा नाम का प्रयोग करता है। (Rape in America)
इस जाँच के दौरान सामने आया कि रोनेर्ट पार्क पुलिस विभाग भी आरोपी से जुड़े एक अन्य मामले की भी जाँच कर रहा है।वर्ष-2025 फरवरी माह में भी शम्मी ने एक अन्य अमेरिकी महिला को भी अपनी गाड़ी में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस खुलासे के बाद दोनों विभागों ने मिलकर आरोपी भारतीय व्यक्ति को अरेस्ट किया और उसे सोनोमा काउंटी मेन एडल्ट डिटेंशन फैसिलिटी में गम्भीर अपराधों के आरोप में नामजद किया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया।(Rape in America)
सांता रोज़ा पुलिस ने आरोपी की तसवीर और उसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की, ताकि इस प्रकार से अन्य कोई महिला इस आरोपी का शिकार हुई हो तो वह शिकायत पुलिस को दे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मूल रूप से हरियाणा के करनाल निवासी यह आरोपी हरियाणा रोडवेज़ से पिता की सेवानिवृत्ति के बाद मिली रक़म को ख़र्च करके वर्ष- 2022 में अमेरिका गया था।
Source: haryana.punjabkesari
ये भी पढ़ें: एटा में ज़मीन के फर्ज़ीवाड़े में SDM और तहसीलदार सहित 17 पर एफआईआर, अदालत के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
Related posts:
Bhilwara Crime News: OMG! नवजात बच्चे के मुँह में पत्थर ठूसकर फेवीक्विक से चिपका दिये होंठ और जाँघे, फ़िर पत्थरों के नीचे दफ़ना दिया। एक कलयुगी माँ ने ही की ...
Thursday September 25, 2025Minas Gerais Road Accident: ब्राजील में ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में 38 लोगों की मौत और 13 अन्य लोग घायल
Dallas Murder: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काटकर फुटबॉल की तरह ठोकर मारते हुए आरोपी ने कूड़े में फेंका
Friday September 12, 2025UP Crime News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी युवक गिरफ़्तार
Saturday September 20, 2025