Bhagalpur News: चोरी के आरोप में दबंगों ने बंधक बनाकर युवक के गुप्तांग में पेट्रोल डालकर दी यातनायें
Bhagalpur News: चोरी के आरोप में दबंगों ने दी यातना! प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, तीन दिनों तक बांधकर किया टॉर्चर
भागलपुर: Bhagalpur News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर बिहार के भागलपुर से, जहाँ रुपयों की चोरी के आरोप में दबंगों एक व्यक्ति को 2 दिनों तक बन्धक बनाकर रखने के बाद उसके गुप्तांग में सिरिंज से पेट्रोल तेल डालकर प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में मुखिया सहित 4 के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह मामला झंडापुर ओपी थानाक्षेत्र के दयालपुर गाँव का है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पीड़ित युवक का नाम दयालपुर निवासी नवीन कुमार है। इस मामले में युवक ने झंडापुर ओपी थानाक्षेत्र में शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज मुक़दमे में ख़रीक प्रखण्ड के भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ़ बंटी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही दयालपुर निवासी अजय सिंह , ललित सिंह और पप्पू सिंह का भी नाम दर्ज कराया गया है। (Bhagalpur News)
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि 31 अगस्त को उसे बुलाकर दयालपुर निवासी अजय सिंह के घर ले जाया गया, जहाँ पर उसे बन्धक बनाकर मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया। इस दौरान उसके गुप्तांग में सिरिंज से पेट्रोल तेल भी डाला गया। साथ ही ज़बरन 1 लाख 35 हज़ार रुपये देने की बात भी क़ुबूल करायी गयी। और ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी।
दर्ज FIR में पीड़ित नवीन ने यह भी बताया कि गाँव के ही एक युवक सोनू कुमार से 35,000 रुपये देने की स्वीकारोक्ति करायी गयी। हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित ने बताया कि “अजय सिंह के घर से रुपये चोरी हो गयी थी, जिसका आरोप हम लोगों के सिर मढ़ा जा रहा है, जबकि चोरी उसने नहीं कि थी। लेकिन उनके भतीजे ने मेरा नाम लिया, जिसके बाद मुझे बुलाकर बन्धक बनाया गया। (Bhagalpur News)
पीड़ित ने बताया कि “पहले मैं रुपये लेने की बात क़ुबूल नहीं रहा था, लेकिन जब मेरे गुप्तांग में 5 बार सिरिंज से पेट्रोल तेल डाला गया तब मैंने क़ुबूल कर लिया। पीड़ित के अनुसार, पेट्रोल पानी की एक बोतल में रखा गया था, और सिरिंज 10ml का था। जबकि अजय सिंह ने बताया कि मेरे घर मे ताला तोड़कर रुपये की चोरी की गयी थी। (Bhagalpur News)
पंचायत में नवीन कुमार नाम के युवक ने डेढ़ साल में पैसे वापस करने की बात क़ुबूली थी लेकिन अब रुपये न लौटने के चलते साजिश के तहत हम पर यह आरोप लग रहा है। इस मामले में नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। (Bhagalpur News)
Source: tv9hindi
ये भी पढ़ें: पति के सामने ही दरिंदों ने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म, चौकीदार के बेटों पर आरोप
Related posts:
Hyderabad Crime: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के शव के टुकड़े करके हड्डियों और माँस को 3 दिनों तक कुकर में उबालकर और पीसकर झील में फेंके
Thursday January 23, 2025Hapur Insurance Claim Crime: हापुड़ में 50 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिये युवक ने एक के बाद एक अपने पूरे परिवार को ही निपटाया? पिता की हत्या से खुला र...
Tuesday September 30, 2025Dallas Murder: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काटकर फुटबॉल की तरह ठोकर मारते हुए आरोपी ने कूड़े में फेंका
Friday September 12, 2025Delhi Crime News: स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाये यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने कहा 'महिला फैकल्टी डालती थी दवाब, बाबा हुए फ़रार
Wednesday September 24, 2025