Punjab Immigration Fraud: एक NRI महिला के 15 कथित पति पंजाब से पहुँचे इंग्लैंड, जानकर राजपुरा निवासी पति के होश उड़े
Punjab Immigration Fraud: एक NRI महिला के 15 कथित पति पंजाब से पहुँचे इंग्लैंड, जानकर राजपुरा निवासी पति के होश उड़े
पंजाब/इंग्लैण्ड: Punjab Immigration Fraud- पंजाब से फ़र्ज़ीवाड़े का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल यहाँ एक व्यक्ति एक इमिग्रेशन कम्पनी में इंग्लैंड जाने के लिये अपना वीजा बनवाने गया, क्योंकि उक्त व्यक्ति की पत्नी इंग्लैंड में रहती है, इसलिये वीजा बनवाकर वह इंग्लैंड अपनी पत्नी के पास जाना था। लेकिन उसका वीजा नहीं बना। बाद में उस व्यक्ति को पता चला कि उसकी पत्नी के तो 15 पति दर्ज हैं।
यह जानकर व्यक्ति के तो होश ही उड़ गये। लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आयी तो उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल वास्तव में महिला का असली पति तो एक ही है, लेकिन इमीग्रेशन कम्पनी चला रहे एक दम्पत्ति ने उस महिला के ID प्रूफ का ग़लत तरीक़े से प्रयोग करके एक या दो नहीं बल्कि 15 युवकों को इंग्लैंड भेजा गया है। जबकि इंग्लैंड में रह रही इस महिला को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उसके साथ भारत में क्या फ्रॉड किया गया है? (Punjab Immigration Fraud)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पंजाब पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करके उस दम्पत्ति के विरुद्ध जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड में रह रही उस महिला को भी अरेस्ट कर लिया गया था, हालाँकि उस महिला का तो इस पूरे प्रकरण में कोई दोष ही नहीं है। जानकारी के अनुसार, इस महिला का असली पति पंजाब के राजपुरा में रहता है। रोचक बात यह है कि महिला का असली पति तो अब तक बिना वीजा के इंग्लैंड पहुँच पाया भी नहीं और 15 नक़ली पतियों को फ़र्ज़ी तरीक़े से इंग्लैंड भेज दिया गया। (Punjab Immigration Fraud)
tv9 hindi मीडिया की एक रिपोर्ट्स अनुसार, राजपुरा के आलमपुर निवासी बिंदर सिंह ने बताया कि “उसकी पत्नी इंग्लैंड में रहती है, और अब उसे अपने बेटे के साथ इंग्लैंड जाना था। क्योंकि उसकी पत्नी ने अब स्पांसरशिप भेजी थी। जिसके बाद उसने इंग्लैंड जाने के लिये एक इमीग्रेशन कम्पनी चला रहे एक दम्पत्ति के पास अपनी फाइल लगायी। हालाँकि आरोपियों ने इस एवज में व्यक्ति से 5 लाख 90 हज़ार रुपये भी वसूल लिये थे। लेकिन कुछ समय बाद उसे इंग्लैंड का वीजा दिलाने के लिये दम्पत्ति ने मना कर दिया। (Punjab Immigration Fraud)
इसके बाद बिंदर सिंह को तब बड़ी हैरानी हुई जब उसकी पत्नी को इंग्लैंड में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बात सामने आयी कि उसकी पत्नी के डाक्यूमेंट्स का ग़लत प्रयोग करके आरोपियों ने 15 युवकों को उसकी पत्नी के पति बनाकर विदेश भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, आरोपियों की पहचान एक इमीग्रेशन कम्पनी संचालक प्रशान्त और उसकी पत्नी रूबी के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध कई धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है। (Punjab Immigration Fraud)
Source: tv9hindi (Partially edited)
डिस्क्लेमर: यह ख़बर tv9hindi.com से ली गयी है, जिसे मूल सूचना के साथ आंशिक रूप से एडिटेड करके पब्लिश किया है। इस ख़बर की प्रमाणिकता और घटना काल के सम्बंध में ‘वर्ल्ड न्यूज़ मिरर’ कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता।
Related posts:
Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का ख़ून से लथपथ शव, हत्या या आत्महत्या?..पुलिस जाँच में जुटी
Sunday September 7, 2025Delhi Crime News: स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाये यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने कहा 'महिला फैकल्टी डालती थी दवाब, बाबा हुए फ़रार
Wednesday September 24, 2025Bhilwara Crime News: OMG! नवजात बच्चे के मुँह में पत्थर ठूसकर फेवीक्विक से चिपका दिये होंठ और जाँघे, फ़िर पत्थरों के नीचे दफ़ना दिया। एक कलयुगी माँ ने ही की ...
Thursday September 25, 2025Nepal Ellegal Kidney Racket- सौ नेपाली नागरिकों की किडनी निकालने वाले बड़े रैकेट का भांडाफोड़, 5 लोग हुए गिरफ़्तार
Monday September 1, 2025