Hamirpur Crime news: यूपी के हमीरपुर की गैंगरेप पीड़िता की हॉस्पिटल में मौत, दोनों आरोपी अरेस्ट, गर्भवती थी युवती
Hamirpur Crime news: यूपी के हमीरपुर की गैंगरेप पीड़िता की हॉस्पिटल में मौत, दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी अरेस्ट, गर्भवती थी युवती
हमीरपुर: Hamirpur Crime news- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के कुरारा थानाक्षेत्र की एक मंदबुद्धि युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। क्योंकि पीड़ित युवती की कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। युवती की मौत की सुनते ही जहाँ पीड़ित के परिवार में कोहराम मच गया है तो वही पीड़िता के पूरे गाँव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, युवती के साथ कुछ दिन पूर्व गैंगरेप हुआ था। इस संबंध में पीड़ित युवती के पिता का कहना है कि गाँव के 2 युवक उसकी पुत्री के साथ नज़दीकियां बढ़ाने लगे थे। हालाँकि उन्होंने कई बार दोनों आरोपियों को अपनी पुत्री से दूर रहने की हिदायत भी दी थी, लेकिन वे दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। कुछ दिन पूर्व उन्हें लड़की के गर्भावस्था में होने की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गये। (Hamirpur Crime news)
जब युवती के पिता ने आरोपियों को इस बारे में टोका तो उन्होंने उनके साथ ग़ाली ग़लौज करना शुरु कर दी। इसके बाद आरोपिपी 6 सितम्बर को गर्भवती युवती को घर से बहला फ़ुसलाकर जंगल में ले गये और वहाँ पर पीड़िता को गर्भपात कराने वाली गोलियां खिलायी और फ़िर से बारी बारी से रेप भी किया। जिससे युवती की हालत बिगड़ गयी। (Hamirpur Crime news)
पीड़िता को तुरन्त हमीरपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ से उसे डॉक्टरों ने कानपुर रेफ़र कर दिया गया। लेकिन बुधवार की सुबह पीड़िता की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स में हमीरपुर के CO सदर राजेश कमल के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। अब गैंगरेप की धारा के बाद हत्या की भी धारा भी जोड़ दी गयी है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज जा रहा है।(Hamirpur Crime news)
Source: aajtak.in
ये भी पढ़ें: दिल्ली में छात्रा के सामने चलती कैब में ड्राइवर ने की हस्तमैथ.. जैसी शर्मनाक हरकत, आरोपी हुआ गिरफ़्तार
Related posts:
Bareilly News: बरेली में मांझा बनाने की फ़ैक्टरी में धमाका, 2 लोगों की मौत और 1 गम्भीर
Saturday February 8, 2025Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में हॉस्पिटल कैंटीन के संचालक ने 20 लड़कियों का रेप कर सेक्स रैकेट में धकेला
11 People Drowned In Agra River: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में बहे 11 लोग अब तक 3 की हुई मौत बाक़ी की तलाश जारी
Friday October 3, 2025Meerut Crime News: मेरठ में महिला की किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टरों और 1 कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज
Wednesday January 15, 2025