Bengaluru Yoga Trainer Arrested: योगा ट्रेनर ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ की दरिन्दगी, 14-15 और महिलाओं को भी बना चुका है अपनी हवस का शिकार

Bengaluru Yoga Trainer Arrested: बेंगलुरु के आर.आर नगर क्षेत्र में योग ट्रेनर द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ यह कथित रेप की घटना हुई है।  पुलिस ने आरोपी योग ट्रेनर निरंजन त्रिमूर्ति को अरेस्ट कर लिया है

बेंगलुरु: Bengaluru Yoga Trainer Arrested- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में योगा ट्रेनर द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। जब पुलिस ने मामले की जाँच की तो पता चला कि इस योग ट्रेनर निरंजन त्रिमूर्ति ने इस 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अलावा लगभग 15 और महिलाओं के साथ भी दुष्कर्म करने की घटनाओं को अन्जाम दिया है।

Bengaluru Yoga Trainer Arrested

पुलिस ने आरोपी योगा ट्रेनर के पास से कईं आपत्तिजनक वीडियोज़ भी बरामद किये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु के आर.आर नगर क्षेत्र में योग ट्रेनर द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ यह कथित रेप की घटना हुई है।  पुलिस ने आरोपी योग ट्रेनर निरंजन त्रिमूर्ति को अरेस्ट कर लिया है। बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, इस योग ट्रेनर ने 17 वर्षीय लड़की को अन्तर्राष्ट्रीय पदक दिलाने का झाँसा देकर यौन शोषण किया है। (Bengaluru Yoga Trainer Arrested)

 

मीडिया रिपोर्ट्स में पश्चिम बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त एस गिरीश के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी (योग ट्रेनर) के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी योग कक्षा की आड़ में इस नाबालिग लड़की के अलावा और भी बहुत सी महिलाओं का यौन शोषण कर चुका है। बेंगलुरु पुलिस को आरोपी योगा ट्रेनर के मोबाइल फ़ोन से कईं आपत्तिजनक वीडियोज़ भी बरामद किये हैं। जिनसे पुलिस को संदेह है कि ऐसी पीड़ित महिलाओं की संख्या 10 से 15 भी हो सकती है। (Bengaluru Yoga Trainer Arrested)

बेंगलुरु पुलिस ने अब ऐसी सभी पीड़ित महिलाओं से शिकायत दर्ज कराने की अपील की है, जिससे कि आरोपी योग ट्रेनर निरंजन त्रिमूर्ति के विरुद्ध ठोस से ठोस क़ानूनी कार्यवाही करी जा सके।

Source: newswani/punjabkesari

ये भी पढ़ें: यूपी के बरेली में नग्न अवस्था में युवती को चलती कार से फेंका, युवती की हालत गम्भीर

You may also like...