Indian Killed By Police in US: अमेरिका में पुलिस ने एक भारतीय नागरिक की गोलियां मारकर की हत्या, पिता ने कहा नस्लीय उत्पीड़न का शिकार हुआ बेटा
Indian Killed By Police in US: मृतक निज़ामुद्दीन के पिता हुस्नुद्दीन ने TOI (टाइम्स ऑफ इण्डिया) को बताया कि “उन्हें उनके बेटे की मौत की जानकारी घटना के 2 सप्ताह बाद उनके बेटे के एक दोस्त के माध्यम से पता चली है। बेटे के दोस्त ने उन्हें बताया कि “उनके बेटे निज़ामुद्दीन पर पुलिस ने 4 गोलियाँ चलायी थी….
कैलिफ़ोर्निया: Indian Killed By Police in US- भारतीयों के लिये एक दुःखद ख़बर अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया से, जहाँ पर कैलिफ़ोर्निया पुलिस ने एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस भारतीय व्यक्ति का अपने एक रूममेट के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था, और इसी इस भारतीय ने अपने रूममेट पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद कथित तौर पर कैलिफ़ोर्निया पुलिस ने रूममेट को बचाने के लिये भारतीय व्यक्ति पर गोली चला दी और उसकी मौत हो गयी।
The Lallan Top ने TOI (टाइम्स ऑफ इण्डिया) में छपी एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि अमेरिका में अपनी जान गँवाने वाले 29 वर्षीय भारतीय व्यक्ति का नाम मोहम्मद निज़ामुद्दीन है, जो कैलिफ़ोर्निया में बतौर एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के रूप में कार्य कर रहा था। वह भारत के तेलंगाना राज्य का मूल निवासी था। हाल में विगत 3 सितम्बर 2025 को कैलिफ़ोर्निया में सांता क्लारा पुलिस द्वारा उसे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हालाँकि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना 18 सितम्बर को दी गयी। (Indian Killed By Police in US)
अब सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने भारत के विदेश मन्त्री एस.जयशंकर को एक पत्र लिखकर अपने मृतक बेटे के शव को अपने देश भारत लाने में सहायता की गुहार लगायी है। वहीं इस सम्बंध में कैलिफ़ोर्निया की सांता क्लारा पुलिस ने बताया कि “उन्हें एक घर के भीतर चाकूबाज़ी होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस उस घर पर मौक़े पर पहुँची तो उन्होंने देखा कि भारतीय व्यक्ति निज़ामुद्दीन और उसके रूममेट के बीच झगड़ा हो रहा है। इसी बीच निज़ामुद्दीन ने अपने साथी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, और पुलिस को रूममेट को बचाने के लिये गोली चलानी पड़ गयी। (Indian Killed By Police in US)
कैलिफ़ोर्निया की सान्ता क्लारा पुलिस ने इस मामले की शुरुआती जाँच के आधार पर दावा किया है कि “मौक़े पर पहुँची पुलिस का गोली चलाने का मक़सद सिर्फ़ नुकसान को कम करने जैसा था, और उन्होंने एक व्यक्ति की जान बचायी है,जिसका हॉस्पिटल में उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से 2 चाकू बरामद किये हैं।” लेकिन यहाँ कैलिफ़ोर्निया की सान्ता क्लारा पुलिस का यह उपरोक्त्त दावा भ्रमित करने वाला है, क्योंकि पुलिस ने जहाँ एक व्यक्ति की जान बचाने की बात कही है, जबकि इसी पुलिस ने दूसरे व्यक्ति की जान भी तो ली है। हो सकता है अगर पुलिस गोली न चलाती तो दोनों की ही जान बची रहती। (Indian Killed By Police in US)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मृतक निज़ामुद्दीन के पिता हुस्नुद्दीन ने TOI (टाइम्स ऑफ इण्डिया) को बताया कि “उन्हें उनके बेटे की मौत की जानकारी घटना के 2 सप्ताह बाद उनके बेटे के एक दोस्त के माध्यम से पता चली है। बेटे के दोस्त ने उन्हें बताया कि “उनके बेटे निज़ामुद्दीन पर पुलिस ने 4 गोलियाँ चलायी थी। और निज़ामुद्दीन की पहचान न हो पाने के कारण उनका शव एक स्थानीय हॉस्पिटल में रखा गया है। (Indian Killed By Police in US)
मृतक निज़ामुद्दीन के पीड़ित पिता का कहना है कि “उनका बेटा निज़ामुद्दीन एक शान्त और धार्मिक प्रवृत्ति वाला इंसान था। लेकिन उसे पिछले कुछ समय से वहाँ कई बार नस्लीय उत्पीड़न, सैलरी फ्रॉड व ग़लत तरीक़े से निकाले जाने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। और उसने इसकी अपनी यें शिकायतें सोशल मीडिया पर उठायी थी।” पीड़ित परिवार ने निज़ामुद्दीन की एक Linkedin पोस्ट का भी ज़िक्र किया है, जिसमें उसने लिखा था कि “वह (अमेरिका में) नस्लीय घृणा, नस्लीय भेदभाव, नस्लीय उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। (Indian Killed By Police in US)
Source: thelallantop ( Partially Edited )
ये भी पढ़ें:
Related posts:
Moradabad News: राष्ट्रसेवा की मिसाल- मुरादाबाद के पर्वतारोही परिवार को आर. विन फाउंडेशन ने दिया ‘एक प्रेरणा का दीपक’ सम्मान
Saturday September 6, 2025Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिये धमाके
Saturday February 1, 2025Karur Stampede: 9 वर्षीय बच्ची को तलाशने का ऐलान होते ही रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत, तमिल अभिनेता विजय की रैली में हुआ यह बड़ा हादसा
Sunday September 28, 2025Lucknow Synthetic Tea Leaves: लखनऊ में नक़ली चाय पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गयी, UP STF और FSDA की छापेमारी
Tuesday January 14, 2025