Ranchi DJ Sound Pollution: साहब डीजे की तेज़ आवाज़ ने मेरी बेटी को मार डाला, 2 माह की मासूम बच्ची की मौत से आहत पिता पहुँचा थाने….
रांची/झारखण्ड: Ranchi DJ Sound Pollution- पहले जहाँ सिर्फ़ जन्मदिन पार्टी और शादी समारोह के अवसरों पर ही अक्सर डीजे बजाने का हुआ करता था तो वहीं अब इससे भी ज़्यादा डीजे बजाने का रिवाज़ धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में होने लगा है। जन्मदिन और विवाहों के अवसरों पर तो भले ही क़ानून के तहत रात 10:00 बजे से 11:00 बजे डीजे बन्द हो जाता हो लेकिन धार्मिक कार्यक्रमों में बजते डीजे को कौन रुकवा सकता है? भले ही पड़ोस में कोई बीमार ही क्यों न पड़ा हो।

ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है झारखण्ड की राजधानी रांची से, जहाँ चान्हो थानाक्षेत्र के गाँव पाटुक बाजोटोली में एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बज रहे तेज़ डीजे की आवाज़ से कथित तौर पर एक 2 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गयी है। रांची में हुई इस दुःखद घटना ने पूरे ही क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। डीजे की तेज़ आवाज़ से हुई बच्ची की मौत के बाद पीड़ित पिता बन्धन लोहरा ने चान्हो थाना में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी। (Ranchi DJ Sound Pollution)
पीड़ित पिता का कहना है कि उनके गाँव में विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर उनके घर के बिल्कुल पास ही तेज़ आवाज़ में डीजे पर गाने बजाये जा रहे थे। वे और उनके कुछ पड़ोसी लोग बार बार कार्यक्रम में जाकर डीजे की आवाज़ कम करने का आग्रह करते रहे, लेकिन उन्होंने डीजे की आवाज़ कम नहीं की। डीजे की असहनीय तेज़ आवाज़ के कारण उनके परिवार सहित पूरा मोहल्ला परेशान था। इसी बीच उनकी 2 माह की मासूम बच्ची सोनाक्षी कुमारी की हालत बिगड़ गयी, और कुछ ही देर बाद मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। (Ranchi DJ Sound Pollution)
इस घटना के बाद अब लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि “आख़िर त्योहारों की आड़ में कब तक यूँ ही डीजे की कानफाड़ू तेज़ आवाज़ से पब्लिक परेशान रहेगी। लोगों का कहना है कईं बार मोहल्ले पड़ोस में बीमार लोग भी घरों में होते हैं, कोई हार्ट का पेसेंट भी हो सकता है। ऐसे डीजे की तेज़ आवाज़ में बीमारों की क्या हालत हो सकती है? ये बात तो खुद उन्हें भी सोचनी चाहिये जो त्योहारों की आड़ में डीजे बजवाकर ध्वनि प्रदूषण फ़ैलाते हैं।” कईं बार देखने में आता है कि डीजे बजाने को लेकर कितने बड़े बड़े विवाद हो जाते हैं। (Ranchi DJ Sound Pollution)
इन विवादों में इंसानों की जान तक भी चली जाती है। यहीं झारखण्ड में ही कुछ महीनों पहले अप्रेल 2025 में ही सरहुल पर्व के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में खूँटी जनपद के गाँव डडगमा में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी थी।हालाँकि देखा जाये तो शासन/प्रशासन समय समय पर डीजे के प्रयोग पर कुछ नियम लागू करता है, लेकिन विषेषकर धार्मिक आयोजनों के अवसर पर जनता द्वारा इन नियमों की अनदेखी की जाती है। कईं बार तो धार्मिक आयोजनों के अवसर पर नियमों की अवहेलना की शिकायत मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ जाता है। (Ranchi DJ Sound Pollution)
Source: tv9 Bharat (Partially edited)
ये भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी युवक गिरफ़्तार
