Samastipur Youth Commits Suicide: प्रेम प्रसंग में युवक ने मोबाइल टावर से छलांग लगाकर की आत्महत्या, देखिये दिल दहला देने वाला यह वीडियो

Samastipur Youth Commits Suicide: मृतक युवक के भाई लखिन्द्र पासवान ने बताया कि “उसका भाई अमर पासवान का गाँव की ही एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन उक्त महिला से अनबन होने के बाद

समस्तीपुर: Samastipur Youth Commits Suicide- एक दिल दहलाने वाली ख़बर बिहार के समस्तीपुर जनपद से, जहाँ प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने गगनचुंबी मोबाइल टावर की चोटी पर चढ़कर छलांग दी। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के खड़सर गाँव की है। बताया जा रहा है कि अमर पासवान नाम के इस युवक ने यह क़दम प्यार में धोखा मिलने के कारण उठाया है। click करके वीडियो देखें 👇

Samastipur Youth Commits Suicide

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक मोबाइल टावर की चोटी पर खड़ा है और छलाँग लगाने से पहले उसने सेल्फी वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। यह देखकर बड़ी संख्या में गाँव के लोग और स्थानीय पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँची और युवक को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने किसी की भी नहीं सुनी और देखते ही देखते टावर से नीचे छलांग दी। (Samastipur Youth Commits Suicide)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मृतक युवक के भाई लखिन्द्र पासवान ने बताया कि “उसका भाई अमर पासवान का गाँव की ही एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन उक्त महिला से अनबन होने के बाद वह काफ़ी समय से मानसिक तौर पर बहुत व्यथित था।” माना जा रहा है कि युवक ने इसी परेशानी में यह आत्मघाती क़दम उठाया है। (Samastipur Youth Commits Suicide)

इस घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर हॉस्पिटल भिजवा दिया है। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है, पुलिस युवक की आत्महत्या करने की इस घटना के पीछे का सही कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। (Samastipur Youth Commits Suicide)

Source: punjabkesari

ये भी पढ़ें: एसएसपी की माँ की बिगड़ी तबीयत हुई ख़राब तो पुलिसकर्मी इमरजेंसी से ज़बरदस्ती उठा ले गये डॉक्टर को, 2 सिपाही लाइन हाजिर

You may also like...