Delhi Crime News: स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाये यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने कहा ‘महिला फैकल्टी डालती थी दवाब, बाबा हुए फ़रार
Delhi Crime News: आरोपी स्वामी की इस घिनौनी हरक़त का ख़ुलासा भी खुद इसी शृंगेरी आश्रम के प्रशासन ने ही किया है, और यहीं पर इंस्टिट्यूट चल रहा है। इस मामले का ख़ुलासा होने और पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद आरोपी आश्रम का स्वामी फ़रार हो गया है..
नई दिल्ली: Delhi Crime News- साउथ दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक नामी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ने वाली 32 छात्राओं ने छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का आरोप लगाया है। आरोपी का नाम स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती है, जो कि दिल्ली कैंपस का संचालक था। हालांकि आरोपी स्वामी अब भी फ़रार हो चुका है। छात्राओं की ओर से शिकायत मिलने पर वसन्त कुँज (North) पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरु कर दी है।
दिल्ली वसन्त कुँज पुलिस ने इस इंस्टिट्यूट के CCTV अपने कब्जे में ले लिये हैं। इसके अलावा पुलिस ने इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से आरोपी स्वामी की एक वोल्वो कार भी ज़ब्त की है। पुलिस के अनुसार, इस वॉल्वो कार पर फ़र्ज़ी नम्बर (39 UN 1) प्लेट लगी हुई थी। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद शृंगेरी (कर्नाटक) से दक्षिणाम्नाय श्री शारदा पीठ की ओर से बयान आया है कि स्वामी चैतन्यनन्द सरस्वती के आचरण और अनुचित गतिविधियां पीठ के हितों के विरुद्ध रही हैं, जिसकी वजह से पीठ ने उनसे सभी संबंध तोड़ दिये हैं।
शृंगेरी पीठ ने स्पष्ट किया है कि “नई दिल्ली के वसन्त कुँज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डियन मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च AICTE से मान्यता प्राप्त है, और यह इंस्टीट्यूट शृंगेरी पीठ के अधीन चल रही है। इस इंस्टीट्यूट का संचालन शृंगेरी पीठ द्वारा गठित एक गवर्निंग काउंसिल करती है। और इसकी अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर कृष्णा वेंकटेश कर रहे हैं।” (Delhi Crime News)
जानकारी के अनुसार, आरोपी स्वामी की इस घिनौनी हरक़त का ख़ुलासा भी खुद इसी शृंगेरी आश्रम के प्रशासन ने ही किया है, और यहीं पर इंस्टिट्यूट चल रहा है। इस मामले का ख़ुलासा होने और पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद आरोपी आश्रम का स्वामी फ़रार हो गया है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिये दिल्ली वसन्त कुँज पुलिस दबिशें दे रही हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी आश्रम स्वामी की अन्तिम लोकेशन आगरा में मिली है। (Delhi Crime News)
पुलिस ने जब इस मामले की जाँच शुरु करी तो कुल इंस्टीट्यूट की 32 छात्राओं के बयान दर्ज किये गये, जिन में से 17 छात्राओं ने तो सीधे तौर बिल्कुल स्पष्ट आरोप लगाये कि “आरोपी आश्रम स्वामी उनसे अश्लील हरकतें और शारिरिक छेड़छाड़ करता आ रहा था। और इंस्टीट्यूट की कुछ महिला फैकल्टी और एडमिन कर्मचारी उन दबाव डालकर सआश्रम स्वामी की अनुचित माँगे मनवाते थे। (Delhi Crime News)
Source: tv9 hindi
Related posts:
Meerut Crime News: मेरठ में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मज़ार, क्षेत्र में फ़ैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
Rajasthan Crime News: स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ चलती बस में गैंगरेप, प्राइवेट बस के चालक सहित 3 लोगों ने दिया इस घटना को अंजाम
Friday August 29, 2025Kanpur News: कानपुर में पुलिस कर्मियों ने रिक्शे वाले को ही लूट लिया? रिक्शा वाले ने डायल-112 पर लगायी थी मदद की गुहार, लेकिन...
Wednesday January 22, 2025Australia Mushroom Murder: सास,ससुर सहित 3 को ज़हरीली मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतारने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला को मिली उम्रक़ैद की सज़ा
Monday September 8, 2025