Leh Ladakh Gen Z Protest: छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख़ हड़ताल पर बैठे थे। इसलिये आज बुधवार को अपनी माँगे पूरी न होने के विरोध में युवा अथवा छात्र प्रदर्शनकारियों ने बन्द का आह्वान किया था। लेकिन इस दौरान प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया…
लेह,लद्दाख: Leh Ladakh Gen Z Protest- लेह-लद्दाख की शान्त वादियों में आज बुधवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब यहाँ हज़ारों की संख्या में Gen Z युवा छात्र और स्थानीय लोगों ने पूर्ण राज्य की माँग को सड़कों पर उतर आये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गयी। प्रदर्शकारियों ने केन्द्र की बीजेपी सरकार के विरुद्ध जमकर हँगामा काटा। इस दौरान युवा प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय को भी आग लगा दी।

उधर, प्रशासन ने लेह में बिना अनुमति रैली, प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है। ये छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख़ हड़ताल पर बैठे थे। इसलिये आज बुधवार को अपनी माँगे पूरी न होने के विरोध में युवा अथवा छात्र प्रदर्शनकारियों ने बन्द का आह्वान किया था। लेकिन इस दौरान प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। (Leh Ladakh Gen Z Protest)
लेह लद्दाख में भड़की हिंसा के बाद वांगचुक ने अनशन तोड़ते हुए कहा है कि ” यह लद्दाख के लिये दु:ख का दिन है। हम पिछले 5 वर्षों से शान्ति के ही रास्ते पर चले आ रहे थे। उन्होंने अनशन किया, और लेह से लेकर दिल्ली तक पैदल भी चलकर गये। लेकिन आज हम इस शान्ति के संदेश को असफ़ल होता हुआ देख रहे हैं। क्योंकि यहाँ अब हिंसा, गोलीबारी और आगजनी की घटनायें हो रही है। ” उन्होंने कहा कि “मैं लद्दाख की युवा पीढ़ी (Gen Z) से अपील करता हूँ कि इस बेवकूफ़ी को बन्द करें। और अब हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं और प्रदर्शन को रोक रहे हैं।” (Leh Ladakh Gen Z Protest)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, लेह लद्दाख में ग़ुस्साये युवा प्रदर्शनकारियों ने जहाँ बीजेपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया वहीं प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी में भी आग लगा दी। यहाँ Gen Z युवा केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य के दर्जा देने की माँग को लेकर लेह में आज दिन बुधवार को सड़कों पर उतर आये, लेकिन देखते ही देखते यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान युवा प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस व सुरक्षाबलों के बीच हिसक झड़प हो गयी, जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गयी और 70 से अधिके लोग घायल हो गये। (Leh Ladakh Gen Z Protest)
बता दें कि कि वर्ष- 2019 में अनुच्छेद 370 व 35-A की धारायें हटाते समय जम्मू-कश्मीर व लद्दाख इन दोनों राज्यों को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिये गये थे। हालांकि उस समय केन्द्र सरकार ने राज्य के हालात सामान्य होने के बाद लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का भरोसा दिया था, लेकिन इसके बाद आज तक केन्द्र सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। इन्ही माँगो को लेकर अब लद्दाख के Gen Z युवाओं और Gen X सहित भारी संख्या में लोग केन्द्र की बीजेपी सरकार के विरोध उतर आये। (Leh Ladakh Gen Z Protest)
दरअसल यहाँ लद्दाख की जनता चाहती है कि यहाँ जन जातियों को आधिकारिक तौर पर आदिवासी का दर्जा मिले, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ मिलना सम्भव हो सके। हालांकि फ़िलहाल इस हिंसक प्रदर्शन के संबंध में लेह लद्दाख प्रशासन का कहना है कि “स्थिति अब नियन्त्रण में है।
स्रोत: विभिन्न न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म
