Aligarh Crime News: बाइक शोरूम के मालिक की हत्या कराने वाली अखिल भारत हिन्दू महासभा की पूजा शकुन पांडेय की तलाश में जुटी अलीगढ़ पुलिस
Aligarh Crime News: यूपी के जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा गाँव निवासी नीरज गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता की शुक्रवार को खेरेश्वर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना वाले दिन….
अलीगढ़: Aligarh Crime News- यूपी अलीगढ़ के क़स्बा ख़ैर के बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश में ‘अखिल भारत हिन्दू महासभा’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पाण्डेय को जेल भेजने के बाद अब अलीगढ़ पुलिस उसकी पत्नी पूजा शकुन और शूटरों की तलाश में लग गयी है। पुलिस की 4 टीमें इस कार्य में लगायी गयी हैं। अलीगढ़ जनपद के अलावा आस-पास के जनपदों में भी उनकी तलाश की जा रही है।
हालांकि अशोक पाण्डेय ने जेल जाने से पहले अपने को निर्दोष बताते हुए कहा था कि अभिषेक तो उनके बच्चे की तरह था।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा गाँव निवासी नीरज गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता की शुक्रवार को खेरेश्वर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना वाले दिन वह अपने पिता नीरज गुप्ता और अपने चचेरे भाई जीतू के साथ ख़ैर स्थित बाइक शोरूम से टैम्पो में बैठकर खेरेश्वर चौराहे पहुँचे थे। (Aligarh Crime News)
खेरेश्वर चौराहे पर टेम्पो से उतरकर सिकंदराराऊ जाने के लिये यें तीनों चौराहे पर बस की प्रतीक्षा कर रहे थे, और बस आने पर यें बस में चढ़ रहेथे तो जैसे ही अभिषेक बस में चढ़ रहा था तो तभी एक बाइक पर सवार होकर आये 2 हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारकर फ़रार हो गये थे। इसके बाद अभिषेक के छोटे भाई आशीष ने अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अखिलभारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय और 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया था। (Aligarh Crime News)
मृतक अभिषेक गुप्ता के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हत्या पूजा शकुन पाण्डेय और उसके पति अशोक पाण्डेय ने साजिश रचकर शूटरों के द्वारा करायी है। इस मामले में अलीगढ़ पुलिस अब तक जनपद के 200 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज चुकी है, और पुलिस की एक टीम सर्विलांस, लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है। इस संबंध में अलीगढ़ के एस.पी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि पुलिस पूजन शकुन पाण्डेय को तलाशने में जुटी है। (Aligarh Crime News)
Source: jagran
Related posts:
Amroha Crime News: तीन करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े गये यूपी पुलिस के 2 सिपाही, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
Sunday August 31, 2025Australia Mushroom Murder: सास,ससुर सहित 3 को ज़हरीली मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतारने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला को मिली उम्रक़ैद की सज़ा
Monday September 8, 2025Punjab Serial killer Arrested: पंजाब में सीरियल किलर गिरफ़्तार, पिछले 18 महीने में करी 11 लोगों की हत्यायें
Wednesday December 25, 2024Bulandshahr News: छोटी सी परचून की दुकान वाले को आयकर विभाग ने भेजा 141 करोड़ रुपये का नोटिस, दुकानदार के उड़े होश
Monday September 1, 2025