Indore Crime News: हालाँकि इंदौर पुलिस ने इंदौर कलेक्टर चौराहे पर लगे यें विवादित पोस्टर्स तो हटवा दिये हैं लेकिन इन विवादित पोस्टर्स लगाने के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से अभी तक यह मामला शान्त नहीं हुआ है….
इंदौर: Indore Crime News- हिन्दू-मुस्लिम की आग में जलते मध्यप्रदेश के इंदौर में अब जानबूझकर और सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से I Love Pig Mummu’ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। इस आपत्तिजनक पोस्टर के बाद अब इंदौर में हँगामा खड़ा हो गया है। यहाँ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया गया, और विवादित पोस्टर लगाने वाले लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही की माँग की गयी।

इंदौर के मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल ख़राब करने के लिये यें विवादित पोस्टर्स लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इंदौर के मुस्लिमों के हवाले से बताया जा रहा है कि “यें पोस्टर्स धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये लगाये गये हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये।”
इंदौर के मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि अगर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई क़ानूनी कार्यवाही न की गयी तो यहाँ हालात बिगड़ सकते हैं।” हालाँकि इंदौर पुलिस ने इंदौर कलेक्टर चौराहे पर लगे यें विवादित पोस्टर्स तो हटवा दिये हैं लेकिन इन विवादित पोस्टर्स लगाने के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से अभी तक यह मामला शान्त नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि इसी इंदौर शहर में मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार के लिये बीजेपी विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ और हिन्दुत्वादी संगठनों ने संविधान के विरुद्ध जाकर एक एक विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसके अंतर्गत इंदौर में दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर काम कर रहे मुस्लिम लोगों को ज़बरन हटवाया जा रहा है।
हालाँकि इंदौर शहर में इस अभियान के तहत कुछ हिन्दुत्वादी विचारधारा के दुकानदारों ने तो अपने यहाँ काम कर रहे मुस्लिम लोगों को हटा भी दिया है, लेकिन बहुत से दुकानदारों ने इस असंवैधानिक अभियान का विरोध करते हुए अपने यहाँ काम करने वाले लोगों हटाया भी नहीं है। इन दुकानदारों का कहना है कि बिजनेस में धर्म को बीच लाने की यह राजनीति ग़लत है।
समाचार स्रोत: News18 (Partial Edited Content)
ये भी पढ़ें: OMG! ट्रेन में थी इतनी भीड़ कि युवक की दम घुटने से हो गयी मौत, यह है हमारे भारत देश की ट्रेनों का हाल
