Girl Molested In Train: महिला का शोर शराबा सुनकर तुरन्त ट्रेन में मौजूद GRP की टीम ट्रेन की बोगी में पहुँची और 4 युवकों को हिरासत में ले लिया। GRP पुलिस चारों आरोपियों को शामली GRP थाने में ले आयी….
शामली: Girl Molested In Train- दिल्ली से चली पैसेंजर ट्रेन नंबर 64021 रविवार की रात लगभग 10:00 बजे जब ट्रेन कांधला रेलवे स्टेशन के समीप पहुँची तो इसी ट्रेन की एक बोगी में झिंझाना की एक युवती अपनी माँ के साथ इस ट्रेन में यात्रा कर रही थी, तो कथित तौर पर कुछ युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी।

यह देख युवती की माँ ने इसका विरोध करते हुए हँगामा करना शुरु कर दिया। महिला का शोर शराबा सुनकर तुरन्त ट्रेन में मौजूद GRP की टीम ट्रेन की बोगी में पहुँची और 4 युवकों को हिरासत में ले लिया। GRP पुलिस चारों आरोपियों को शामली GRP थाने में ले आयी। पीड़ित युवती और उसकी माँ ने चारों आरोपियों के ख़िलाफ़ GRP में रिपोर्ट दर्ज करायी।
पकड़े गये युवकों में 3 युवक थाना भवन के रहने वाले है, जबकि 1 आरोपी सहारनपुर जनपद के गंगोह का रहने वाला है। GRP पुलिस ने इन चारों आरोपियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में केस करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Source: livehindustan.com
ये भी पढ़ें: अब मध्यप्रदेश में कथित तौर पर मुस्लिमों को चिढ़ाने के लिये लगे ‘I Love Pig Mummu’ के पोस्टर्स, मचा बवाल
