Railways Bans Domestic Food: उत्तर-मध्य रेलवे के झाँसी डिवीज़न ने सितम्बर माह से अब तक 5,113 यात्रियों पर ट्रेन में गन्दगी फ़ैलाने व धूम्रपान करने पर कार्यवाही की गयी है…
Railways Bans Domestic Food: ट्रेन में यात्रा के दौरान आमतौर पर लोग घर से बना खाना लेकर ही चलते हैं, क्योंकि जब सफ़र में लोंगो को भूख़ लगती है तो घर से लाया हुआ खाना लेते हैं। ऐसे में IRCT या वेंडरों से लोग खाना नहीं लेते हैं। इसलिये अब रेलवे द्वारा उन यात्रियों पर जुर्माना लगा रहा है जो घर से बना खाना लेकर आते हैं और ट्रेनों में बैठकर खाते हैं।

हालांकि ऐसा करने के संबंध में भारतीय रेलवे की दलील है कि यह सब ट्रेनों को साफ़ सुथरा रखने के लिये किया जा रहा है। रेलवे द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों में गन्दगी फ़ैलाने वालों और धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इस बारे कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेनों को साफ़ सुथरा रखने के इस अभियान की आड़ में रेलवे अथवा IRCT अपनी आये बढ़ाने का अभियान चला रहा है। वरना ट्रेनों में तो रेलवे खुद भी खाना बेचता है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-मध्य रेलवे के झाँसी डिवीज़न ने सितम्बर माह से अब तक 5,113 यात्रियों पर ट्रेन में गन्दगी फ़ैलाने व धूम्रपान करने पर कार्यवाही की गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इन यात्रियों से 10 लाख 26 हज़ार 670 रुपये की रिकॉर्ड पेनाल्टी लगायी गयी है। और इसको रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताया जा रहा है। यह कार्यवाही रेलवे की सभी डिवीज़नों में की जा रही है।
बता दें कि रेलवे के इस अभियान में अधिकतर ऐसे यात्री पकड़ में आये हैं जो घर से बना खाना लेकर चलते हैं। रेलवे के अनुसार, गन्दगी के कारण रेलवे स्टेशनों की सुन्दरता और साफ़ और सफ़ाई प्रभावित होती है। साथ ही इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। भारतीय रेलवे की यात्रियों से अपील है कि वे स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाये रखें।
Source: newsexpress24
