Aqeel Akhtar Death: नमाज़-ए-जनाज़ा आज जुमा को नमाज़-ए-असर के बाद उनके सहरानपुर के पैतृक गाँव हरड़ाखेड़ी में अदा की जायेगी…
मलेरकोटला/सहारनपुर: Aqeel Akhtar Death: पंजाब की पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा और पूर्व कैबिनेट मन्त्री बीबी रज़िया सुल्ताना के 34 वर्षीय पुत्र अकील अख़्तर का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया।
इस दुःखद ख़बर से उनके परिवार और राजनीतिक जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। मोहम्मद मुस्तफ़ा के परिवार के अनुसार, अक़ील अख़्तर अपने पीछे अपने माता-पिता, बहन निशात, पत्नी ज़ैनब और पुत्र पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से रुख़्सत हो गये।

हालाँकि अक़ील अख़्तर के निधन की वजह की कोई आधिकारिक रूप से स्पष्ट सूचना नहीं, लेकिन पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका उनका स्वास्थ्य हाल के दिनों में ठीक नहीं चल रहा था। उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा आज जुमा को नमाज़-ए-असर के बाद उनके सहरानपुर के पैतृक गाँव हरड़ाखेड़ी में अदा की जायेगी।
बता दें कि पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा और उनकी पत्नी रज़िया सुल्ताना पंजाब की राजनीति में एक लम्बे समय से सक्रिय रहे हैं।
Source: dainiktribune (Digital)
ये भी पढ़ें: Bombay High Court: सड़क पर गड्ढों की वजह हुई मौत तो अब सरकार को देना पड़ेगा 6 लाख रुपये का मुआवज़ा
