Indonesia school incident: घटना घटने के अधिक समय बीतने के चलते अब किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं लग रही है। अधिकारियों ने बताया कि ज़्यादातर शव ऐसी स्थिति में थे कि….
नारी डेस्क: Indonesia school incident:- इंडोनेशिया में एक स्कूल की इमारत ढहने की घटना में 61 की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता छात्रों की तलाश के दौरान सोमवार को 12 और छात्रों के शव बरामद हुए हैं। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 61 हो गयी है। मृतकों में अधिकतर छात्र हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सिदोअर्जो में स्थित एक 100 वर्ष पुराने बोर्डिंग स्कूल की इमारत के विस्तार का कार्य किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक स्कूल का प्रार्थना कक्ष धराशायी हो गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय स्कूल में प्रार्थना चल रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस घटना में घायल हुए 99 छात्रों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन एजेंसी ने बताया कि बचाव कर्मियों ने सोमवार को भी मलबे से 12 शवों को निकाला गया। जबकि बचाव कर्मी अभी भी 2 लापता छात्रों की तलाश कर रहे हैं।
घटना घटने के अधिक समय बीतने के चलते अब किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं लग रही है। अधिकारियों ने बताया कि ज़्यादातर शव ऐसी स्थिति में थे कि उनकी पहचान करना भी बहुत मुश्किल था। इसलिये पहचान में मदद के लिये DNA नमूने लेने पड़े।
Source: punjabkesari
Posted By- वर्ल्ड न्यूज़ मिरर
