Kurnool Bus Fire:
आंध्रप्रदेश: Kurnool Bus Fire: लोग अभी राजस्थान के भीषण बस अग्निकांड को भूल नहीं पाये थे कि अब फ़िर देश में एक और भीषण बस अग्निकांड हो गया। 40 यात्रियों को ले जा रही इस प्राइवेट वॉल्वो बस में आग लगने की घटना में बस में सवार 20 यात्रियों की मौत हो गयी है। यह हादसा आंधप्रदेश के कुरनूल ज़िले में बेंगलुरु-हैदराबाद नेशनल हाईवे-44 पर हुई, जहाँ सड़क पर दौड़ती एक वॉल्वो बस में भीषण आग लग गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सोशल मीडिया X पर शेयर हो रहे एक वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक वोल्वो बस पूरी तरह से जल जल चुकी है, और लगता है कि लोगों को बाहर निकलने का मौक़ा भी नहीं मिला होगा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस घटना के संबंध में स्थानीय पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज शुक्रवार की सुबह कुरनूल हाईवे-44 पर चलती एक प्राइवेट वॉल्वो बस में आग लगने से कई लोगों की जान चली गयी है।
हालांकि आरम्भिक कुछ रिपोर्ट्स में इस घटना में 11 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब 20 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक स्थानीय रिपोर्टर के हवाले से बताया रहा है कि यह हादसा भीषण बस अग्निकांड उल्लिंडकोंडा क्रॉस के समीप गाँव चिन्नातेकुर में हाइवे 44 पर हुआ। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे इस चलती बस के आगे के में आग लगी और फ़िर पूरी ही बस में आग आग फ़ैल गयी।
किसी तरह बस में सवार 12 यात्री तो इमर्जेंसी गेट तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिन्हें मामूली सी ही चोटें आयी, लेकिन अधिकतर यात्री जलती बस में ही फँसे रहे। बस में सवार कुल 40 यात्रियों में से 20 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
Source: zeenews
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में शुगर मिल के HR मैनेजर ने 10 वर्षीय छोटी सी बच्ची के साथ की छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल
