Obscenity on the Chennai Street: सफ़ाई कर्मी महिला ने बताया कि “जब उसने अजीब तरह से सिर हिलाया तो उसे लगा कि शायद कोई कॉलेज का छात्र हो, और वह मज़ाक कर रहा है। लेकिन जब उसने अपनी पैंट की ज़िप खोली, तो…
चेन्नई: Obscenity on the Chennai Street- तमिलनाडु के चेन्नई में सड़क पर एक बाइक सवार द्वारा एक महिला सफ़ाई कर्मी महिला के सामने पैंट की ज़िप खोलकर अश्लीलता करने की घटना सामने आयी है। लेकिन महिला ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवार की झाड़ू से पिटाई कर दी।

(Obscenity on the Chennai Street)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सोमवार की सुबह अडयार ब्रिज के समीप यह घटना उस समय घटी जब एक 50 वर्षीय सफ़ाई कर्मी महिला अपनी ड्यूटी पर थी, तो एक बाइक सवार युवक अपनी पैंट की ज़िप खोलकर उसके सामने अश्लील हरक़त करने लगा। महिला ने भी तुरन्त अपनी झाड़ू उठायी और बाइक सवार युवक की झाडू से पिटाई कर दी। जिसके बाद आरोपी बाइक सवार वहाँ से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह सुबह लगभग 05:00 बजे जब यह सफ़ाई कर्मी महिला सड़क की सफ़ाई कर रही थी तो तभी एक हेलमेट लगाये एक युवक बाइक लेकर उसके सामने आकर रुका। लेकिन जब सफ़ाई कर्मी महिला ने उसे कहा कि सफ़ाई करनी है अपनी बाइक हटा लो, तो युवक ने पहले अजीब ढंग से अपना सिर हिलाया और फ़िर अपनी पैंट की ज़िप खोलकर अश्लील हरकत करने लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सफ़ाई कर्मी महिला ने बताया कि “जब उसने अजीब तरह से सिर हिलाया तो उसे लगा कि शायद कोई कॉलेज का छात्र हो, और वह मज़ाक कर रहा है। लेकिन जब उसने अपनी पैंट की ज़िप खोली, तो वह दंग रह गयी। उसने तुरन्त अपनी झाड़ू उठायी और उसकी पिटायी कर दी। जिसके बाद वह बाइक पर बैठा और भाग गया।
यह पूरी घटना एक कार के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हो गयी। वीडियो में साफ़ दिख रहा है, कि सफ़ाई कर्मी महिला अपने बचाव में पूरी बहादुरी से बाइक सवार को झाड़ू से पिटायी करते हुए खदेड़ देती है। बताया जा रहा है कि इस घटना की वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दी गयी है, और पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी जाँच भी शुरू कर दी है। (Obscenity on the Chennai Street)
महिला का कहना है कि जिस तरह से उन्हें और उन जैसी बहुत सी महिलाओं को अकेले सुबह-सुबह अँधेरे में सफ़ाई करनी पड़ती है, ऐसे में प्रशासन को उनकी सुरक्षा का इन्तज़ाम करना चाहिये। क्योंकि कुछ लोग नशे की हालत में उनके साथ इस प्रकार की हरकतें करते रहते हैं। (Obscenity on the Chennai Street)
Source: aajtak
