Ahmedabad Judge Shoes Incident: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने भी CJI गवई पर जूता फेंककर मारा था। लेकिन अब इस घटना के कुछ दिनों बाद गुजरात के अहमदाबाद में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति देखने को मिली…
अहमदाबाद: Ahmedabad Judge Shoes Incident- CJI गवई पर सुप्रीम कोर्ट में जूता फेंकने का मामला अभी शान्त भी नहीं हुआ है कि अब फ़िर देश में एक और जज के ऊपर जूते फेंकने की घटना हो गयी है। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद की सिविल एवं सत्र न्यायालय में मंगलवार को उस समय अचानक अफ़रा तफ़री मच गयी जब एक शिकायतकर्ता ने जज के द्वारा निर्णय सुनाये जाने से क्रोधित होकर अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश एमपी. पुरोहित पर अपने दोनों जूते उतारकर फेंक दिये।

जानकारी के अनुसार, यह घटना वर्ष 1997 के एक मारपीट के मामले से जुड़ा है। इस केस में जज ने अब जब 4 आरोपियों को बरी किये जाने का निर्णय सुनाया तो व्यक्ति को जज का यह निर्णय इतना नागवार गुज़रा कि व्यक्ति अपना आपा ही खो बैठा और जज के ऊपर अपने दोनों जूते उतारकर फेंकने का अपराध कर बैठा। यह दुर्लभ घटना अहमदाबाद कोर्ट परिसर में उस समय हुई जब जज अपना निर्णय सुना रहे थे तो आरोपी व्यक्ति कोर्ट में ही मौजूद था।
बता दें कि वर्ष-1997 में गोमतीपुर क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े में उसके पिता पर हमला कर दिया गया था। व्यक्ति के पिता को गेंद लगने के बाद यह झगड़ा हुआ था। इस केस में कोर्ट ने आरोपी 4 लोगों को बरी किये जाने का निर्णय बरक़रार रखते हुए अपना निर्णय सुनाया। जज का निर्णय सुनते ही कोर्ट में मौजूद व्यक्ति हँगामा करने लगा और उसने जज को गालियां देते हुए जज के ऊपर अपने दोनों जूते उतारकर फ़ेंक दिये।
हालांकि इस घटना को लेकर जज ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है। विदित हो कि हाल ही में इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने भी CJI गवई पर जूता फेंककर मारा था। लेकिन अब इस घटना के कुछ दिनों बाद गुजरात के अहमदाबाद में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति देखने को मिली जो भारतीय न्याय विभाग का अपमान ही नहीं बल्कि बदलते भारत की तस्वीर का एक शर्मनाक उदारहण है।
इस घटना के बाद गुजरात न्यायिक सेवा संघ ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की माँग की है। संघ के अध्यक्ष एस.जी डोडिया के नेतृत्व में संघ ने इस घटना के संबंध में एक बयान जारी कर न्यायिक अधिकारियों, कोर्ट कर्मचारियों व अदालती इमारतों की सुरक्षा के लिये तत्काल कड़े सुरक्षा उपाय करने की माँग की है। (Ahmedabad Judge Shoes Incident)
स्रोत: नवभारत टाइम्स
