Canadian Woman Pilot Dies In India: हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग से इस कनाडियन महिला पायलट ने मेगन एलिज़ाबेथ ने 19 अक्टूबर को पैराग्लाइडर से अकेले उड़ान भरी थी। लेकिन…
धर्मशाला/हिमाचल: Canadian Woman Pilot Dies In India- हिमाचल प्रदेश की चर्चित पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ाने भरने वाली कनाडा की 27 वर्षीय पायलट की मौत हो गयी है। सोमवार को महिला पायलट का शव हेलीकॉप्टर की मदद से निकाल लिया गया है। रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने कनाडियन महिला के शव के पास ही रात गुज़ारी। फ़िलहाल कनाडियन महिला पायलट के शव को टांडा मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग से इस कनाडियन महिला पायलट ने मेगन एलिज़ाबेथ ने 19 अक्टूबर को पैराग्लाइडर से अकेले उड़ान भरी थी। लेकिन वह रास्ता भटक गयी और पैराग्लाइडर धौलाधार रेंज में त्रियुण्डकी पहाड़ियों में क्रेश हो गया। इसके बाद लापता कनाडियन महिला मेगन एलिज़ाबेथ की तलाश में एक सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान में हेलीकॉप्टर की भी सहायता ली गयी थी।
कड़ी मशक्कत के बाद अन्ततः कनाडियन महिला मेगन एलिजाबेथ के शव को सर्च अभियान टीम ने कांगड़ा की पहाड़ियों में ढूँढ ही निकाला। शव को हेलीकॉप्टर की सहायता से निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सर्च और रेस्क्यू टीम के सदस्य राहुल सिंह को हेलिकॉप्टर के माध्यम से 19 अक्तूबर को सबसे हिमाचल की पहले ऊँची पहाड़ी की चोटी पर उतारा गया था।
इस दौरान राहुल टीम के सदस्य रात को ही 27 वर्षीय कनाडियन महिला मेगन एलिजाबेथ के शव तक पहुँचने में कामयाब रहे। क्योंकि अकेले राहुल के लिये शव को निकालना मुश्किल था इसलिये उन्होंने पूरी रात शव के पास गुज़ारी। माना जा रहा है कि कनाडियन महिला पायलट मेगन एलिजाबेथ की मौत अधिक चोटिल होने और कड़ाके की ठंड से हुई होगी। हिमाचल शासन/प्रशासन की ओर से इस हादसे की जानकारी कनाडा दूतावास को दे दी गयी है।
source: News18
