Coldrif Cough Syrup Ban: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 9 मासूम बच्चों की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री ने Coldrif कफ सिरप पर लगाया बैन
Coldrif Cough Syrup Ban: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में वायरल बुख़ार के उपचार के लिये स्थानीय चिकित्सकों द्वारा सुझाये गये इस Coldrif सिरप के पीने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी…
मध्यप्रदेश: Coldrif Cough Syrup Ban: राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ़ सिरप पीने के बाद हुई 9 बच्चों की मौत के बाद अब सीएम मोहन यादव ने Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश में कई बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि “दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बिलकुल भी बख़्शा नहीं जायेगा।”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई कईं बच्चों की मृत्यु अत्यन्त दु:खद घटना है। इस सिरप की बिक्री पर अब पूरे मध्य प्रदेश में बैन लगा दिया है। और Coldrif सिरप बनाने वाली कम्पनी के अन्य उत्पादों पर भी रोक लगायी जा रही है।” जानकारी के अनुसार यह कम्पनी तमिलनाडु कांचीपुरम में स्थित है, मध्यप्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से इस कम्पनी की जाँच कराने को कहा है।” (Coldrif Cough Syrup Ban)
हालांकि स्थानीय स्तर पर छिंदवाड़ा प्रशासन ने कुछ मामले सामने आने के बाद पहले ही Coldrif कफ़ सिरप और Nextro-DS सिरप पर अपने जनपद में पहले ही रोक लगा थी। इस मामले की जाँच के लिये अब मध्यप्रदेश सरकार ने विशेष जाँच टीम का गठन किया है। यह टीम राज्य में कफ़ सिरप के वितरण, आपूर्ति की जाँच के साथ चिकित्सकों की भी भूमिका की भी जाँच करेगी। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय और NCDC (राष्ट्रीय रोग नियन्त्रण केन्द्र) की टीम भी मौक़े पर आकर सैंपल की जाँच में सहयोग कर रही है। (Coldrif Cough Syrup Ban)
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में वायरल बुख़ार के उपचार के लिये स्थानीय चिकित्सकों द्वारा सुझाये गये इस Coldrif सिरप के पीने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिनमें से कई बच्चों को छिंदवाड़ा व नागपुर के हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया, लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी बच्चों को बचाया नहीं जा सका है। (Coldrif Cough Syrup Ban)
मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि “सर्दी और खाँसी की सामान्य दवा ने हैं उनके मासूम बच्चों की जान ले ली है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है। बाज़ार में धलल्ले से यें दवाई बिक रही हैं और स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई ख़बर नहीं। उधर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को कोई भी दवा बिना पंजीकृत डॉक्टर की सलाह के बग़ैर न खिलायें पिलायें। (Coldrif Cough Syrup Ban)
Source: uttamhindu
Related posts:
Panna Viral News: अजब ग़ज़ब- पुलिस ने पैदल चल रहे व्यक्ति का ही बिना हेलमेट के दोष में काट दिया चालान, जानिये कहाँ का है मामला?
Pushpak Express Rumor: ट्रेन में आग लगने की अफ़वाह से 13 लोगों की मौत पर बड़ा ख़ुलासा, चाय वाले ने फ़ैलाई थी अफ़वाह
Thursday January 23, 2025MP BJP Leader Arrested: मध्य प्रदेश में BJP का बड़ा नेता रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ़्तार, एक हाई प्रोफाइल महिला ने लगाया था आरोप
Wednesday January 15, 2025Indore News: एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के हमले से घायल हुई एक और नवजात बच्ची की मौत, चूहे कुतर गये थे नवजात बच्ची की 3 उँगलियाँ...
Sunday September 7, 2025