Dhaka Fire News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस में लगी भयंकर आग में 16 लोगों की मौत

Dhaka Fire News: हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। मामले की जानकारी देते हुए फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि शवों की स्थिति इतनी भयानक है कि उनकी पहचान करना मुश्किल है…

 

ढाका: Dhaka Fire News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका इस समय सदमे में है। दरअसल यहाँ मंगलवार को एक बड़ा अग्निकांड हादसा हो गया, इस अग्निकांड में एक 4 मंज़िली गारमेंट फैक्ट्री और उसके ठीक पास में मौजूद एक केमिकल वेयरहाउस में आग लग गयी। इस भयंकर अग्निकांड में 16 मज़दूरों की जान जान जाने और कई अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है।

Dhaka Fire News

इस हादसे के बाद ढाका फ़ायर सर्विस व सिविल डिफेंस के अधिकारी तल्हा बिन जसीम का एक बयान सामने आया है, जिनमें उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो आग शाह आलम केमिकल वेयरहाउस में लगी, इसके बाद बराबर में मौजूद एनार फैशन गारमेंट्स फैक्ट्री में भी आग लग गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस भयंकर अग्निकांड के बारे में जानकारी देते हुए ढाका फ़ायर सर्विस के प्रवक्ता अनवरुल इस्लाम ने कहा कि “सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अकेले गारमेंट फैक्ट्री से ही 16 शव बरामद हुए हैं। हालांकि फैक्ट्री की आग को बुझा दिया गया है, लेकिन केमिकल वेयरहाउस में अभी भी आग लगी हुई है।”

यह हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए फ़ायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि शवों की स्थिति इतनी भयानक है कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा कि शवों की पहचान फ़िलहाल सिर्फ़ DNA टेस्ट के माध्यम से ही मुमकिन दिख रही है।

अन्य ख़बर पढ़ें-  Mahoba 3 Girls Died: यूपी के महोबा में 3 बहनों की कुएँ में गिरने से हुई मौत, सोमवार की शाम से थी लापता

उन्होंने आगे कहा कि “हादसे में मरने वालों के शवों को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा जा चुका है। संभवतः मरने वाले सभी लोग विषैली गैस में साँस लेने की वजह हुई है। और हमारा अंदाज़ा है कि आग की शुरुआत केमिकल में विस्फोट से ही हुई है, जिससे विषैली गैस फ़ैल गयी और इससे कई लोगों की मौत हो गयी।”

वहीं दूसरी ओर इस हादसे में दूसरी और तीसरी मंज़िल के बीच कुछ लोग फँसे रह गये थे। बताया गया है कि इस मंज़िल की छत टिन और खपरैल से बनी हुई थी, और उसका निकास द्वार 2 ताले लगाकर बन्द किया हुआ था। ज़हरीला गैस और भयंकर आग के चलते लोग वहीं बेहोश हो होकर दम तोड़ते रहे।

इस बिल्डिंग में मौजूद एक केमिकल वेयरहाउस में 6 से 7 प्रकार के रसायन रखे गये थे, जिससे आग बुझाने के बाद भी क्षेत्र में प्रवेश करना बहुत जोखिम भरा काम था। इस हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य में ड्रोन व लूप मॉनिटर जैसी आधुनिक तकनीकों की भी सहायता ली जा रही है। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि हादसे की जल्द से जल्द जांच कर प्रभावित परिवारों को यथा सम्भव सहायता दी जाये। फ़ायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह 11:40 बजे मिली थी, और मात्र 16 मिनट में ही यानी 11:56 बजे फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुँच चुकी थी और तुरंत आग बुझाने के लिये कुल 12 दमकल यूनिट्स को लगाया गया था।”

Source: khabarfast

ये भी पढ़ें: राजस्थान के जैसलमेर में बस में लगी भयंकर आग में जलकर 20 यात्रियों की मौत और 16 गम्भीर

Related posts:
Mahoba 3 Girls Died: यूपी के महोबा में 3 बहनों की कुएँ में गिरने से हुई मौत, सोमवार की शाम से थी लापता
Tuesday November 11, 2025
Delhi Blast Update: दिल्ली लाल क़िले के पास हुए ब्लास्ट में मारे गये लोग दिल्ली और आसपास के कईं प्रदेशों से हैं
Tuesday November 11, 2025
Muzaffarnagar Student Self Immolates: मुजफ्फरनगर में फ़ीस देने में असमर्थ छात्र ने कॉलेज के कैंपस में खुद को किया आग के हवाले, फीस न देने पर प्रिंसिपल ने 'क...
Saturday November 8, 2025
Mexico President News: मैक्सिको की राष्ट्रपति के साथ एक व्यक्ति ने बीच सड़क की छेड़छाड़, Kiss करने का भी किया प्रयास
Thursday November 6, 2025
Man Dies In Car: दिल्ली में रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी रेलवे इंजीनियर की कार में मिली अनजान व्यक्ति की लाश, CCTV कैमरा फुटेज से हुआ हैरान करने वाला ख़ुलासा
Monday November 3, 2025
US Vice President JD Vance Statement: अमेरिकी सेकंड लेडी हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई बनने जा रही है? उषा के पति और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि 'मैं वास्त...
Friday October 31, 2025
Deoria News: यूपी के देवरिया में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दरिन्दगी करने के आरोपी का पिता ने काटा प्राइवेट पार्ट, फ़िर कर ली आत्महत्या
Friday October 24, 2025
Sitapur News: बाप ने बेटी को डराने के लिये कुँए में लटकाया, लेकिन हाथ से रस्सी छूट जाने से बेटी की कुँए में गिरने से हुई मौत
Thursday October 23, 2025