Gold Mine Accident: साउथ अफ्रीका में सोने की ख़दान में फँसे 100 मजदूरों की हुई मौत, सैकड़ों लोग अभी भी हैं फँसे हुए
Gold Mine Accident:
विश्व समाचार: Gold Mine Accident- एक बड़ी ख़बर साउथ अफ्रीका से जहाँ पर सोने के लालच में एक सोने की ख़दान में काम कर रहे 100 लोगों की मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यें सभी लोग अवैध रूप से खनन कर रहे थे, और वहीं फँसे रह गये।ख़दान में से लगभग 26 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। अभी भी कुछ लोग ख़दान में फँसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अब तक 18 शवों को बाहर निकाला जा चुका है। यह दुःखद घटना साउथ अफ्रीका के स्टिलफोंटेन सिटी के निकट बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की एक ख़दान में घटी। हादसे के बाद बाहर निकाले गये पहले शव के पोस्टमार्टम में पता चला है कि यह मौत भूख़ और प्यास के कारण हुई है। जिसका मतलब ये है कि यें सभी मौतें भूख़ और प्यास से ही हुई हैं। (Gold Mine Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में “माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज़ यूनाइटेड इन एक्शन” ग्रुप के प्रवक्ता सबेलो मँगुनी के हवाले से बताया जा रहा है कि “कुछ मजदूरों को बचा लिया गया है, उनके साथ मोबाइल फोन में 2 वीडियोज़ को बाहर भेजा गया, इन वीडियोज़ में प्लास्टिक में लिपटें दर्ज़नों शव दिखायी दे रहे हैं। इस हादसे में कम से कम 100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। (Gold Mine Accident)
जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्सों में अवैध ख़नन एक आम सी बात है। यहाँ बड़ी बड़ी कम्पनियां कम लाभ वाली ख़दानों को एक समय के बाद बन्द कर देती हैं। इसके बाद स्थानीय लोग अवैध रूप से इन ख़दानों में से बचे हुए सोने के भंडार खोजते हैं। हालांकि पुलिस ने इन खदानों को सील करने का प्रयास भी किया, लेकिन मजदूरों और पुलिस के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि यें मजदूर गिरफ़्तारी के डर से खदान के बाहर नहीं आना चाहते थे। वहीं माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज़ यूनाइटेड इन एक्शन” ग्रुप के प्रवक्ता सबेलो मँगुनी का कहना है कि “पुलिस ने खदान से बाहर निकलने में प्रयोग होने वाली रस्सियों को ही हटा दिया था, जिसके चलते सभी मजदूर खदान के भीतर ही फँसे रह गये।” (Gold Mine Accident)
मँगुनी के अनुसार, पुलिस ने खदान के अन्दर भेजी जाने वाली भोजन, पानी की सप्लाई भी रोक दी थी ताकि मजबूर होकर मजदूर खदान से बाहर निकल आये। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मजदूर भीतर ही भूख-प्यास से तड़प तड़प कर मर गये। (Gold Mine Accident)
स्रोत: Foreign media
ये भी पढ़ें: लखनऊ में नक़ली चाय पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, UP STF और FSDA की छापेमारी
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Gurugram News: मालिक को घर आता देख चौथी मंज़िल से कूदी 2 घरेलू सहायिका बहने, दोनों की हुई मौत
Friday January 10, 2025Jaipur LPG Tanker Accident: जयपुर LPG कैंटर हादसे में 11 लोगों की मौत,जलते हुए लोग माँग रहे थे मदद' पढ़िये रूह कंपा देने वाली यह ख़बर
Saturday December 21, 2024UP Train Accident: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट गम्भीर से घायल
Tuesday February 4, 2025Colombia Plane Crash: अमेरिकी देश कोलंबिया में एक छोटा विमान क्रैश, 10 लोगों की हुई मौत
Saturday January 11, 2025