Idiot Word Search On Google: गूगल सर्च में ‘इडियट’ सर्च करने पर दिख रही डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर, गूगल CEO सुन्दर पिचाई ने दी सफ़ाई, जानिये क्या कहा पिचाई ने..?
Idiot Word Search On Google: सुन्दर पिचाई के अनुसार, गूगल का सर्च इंजन 200 से अधिक फैक्टर्स पर कंटेन्ट को रैंक करता है, जैसे कि प्रासंगिकता, ताज़गी और यूज़र एंगेजमेंट…इसमें गूगल के किसी भी स्टाफ़ का कोई मैन्युअली दख़ल नहीं होता है…
नई दिल्ली: Idiot Word Search On Google- कुछ समय पहले एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब गूगल पर ‘इडियट’ टाइप करते ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें सामने आने लगीं. इससे तुरंत राजनीतिक बहस छिड़ गई और आरोप लगे कि गूगल जानबूझकर पक्षपात कर रहा है। लेकिन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने साफ किया कि यह किसी कर्मचारी की मैन्युअल छेड़छाड़ का नतीजा नहीं था, बल्कि एल्गोरिद्म और यूजर्स की गतिविधियों से जुड़ा एक ऑटोमेटिक नतीजा था।
सुन्दर पिचाई के अनुसार, गूगल का सर्च इंजन 200 से अधिक फैक्टर्स पर कंटेन्ट को रैंक करता है, जैसे कि प्रासंगिकता, ताज़गी और यूज़र एंगेजमेंट…इसमें गूगल के किसी भी स्टाफ़ का कोई मैन्युअली दख़ल नहीं होता है। होता क्या है कि जब बड़ी संख्या में यूज़र्स किसी भी शब्द को बार बार किसी इमेज़ अथवा पेज से जोड़ते हैं तो गूगल का एल्गोरिद्म उस पैटर्न को कैच कर लेता है, और वही गूगल सर्च रिज़ल्ट में शो होने लगता है। इसी कारण गूगल सर्च में ‘इडियट’ शब्द टाइप करने पर डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीरें दिख रही हैं।” (Idiot Word Search On Google)
बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद के पीछे ‘गूगल बॉम्बिंग’ नामक ट्रेंड काम कर रहा था। कथित तौर पर Reddit जैसे ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों ने मिलकर डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीरों को ‘Idiot/इडियट’ शब्द से लिंक किया गया है। जब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म्स पर इस कनेक्शन को बार बार दोहराया गया तो गूगल के एल्गोरिद्म ने इसे सबसे प्रासंगिक मान लिया और इस ‘इडियट’ शब्द के सर्च रिजल्ट में डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीरें दिखने लगी। (Idiot Word Search On Google)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उधर इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने सर्च इंजन गूगल पर राजनीतिक पक्षपात का बड़ा आरोप लगाया है, जबकि गूगल की जाँच में ऐसा कुछ नहीं मिला। इस पर गूगल के CEO सुन्दर पिचाई का कहना है कि गूगल केवल यूज़र्स की एक्टिविटी को ट्रैक करता है न कि अपनी ओर से कोई राजनीतिक एजेंडा चलाता है।” (Idiot Word Search On Google)
स्रोत: News18
ये भी पढ़ें: बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौक़ीर रज़ा सहित 8 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
Related posts:
Malad News: चोरी करने घर में घुसा चोर, जब कुछ न मिला तो महिला को Kiss करके भागा चोर
Wednesday January 8, 2025Colombia Plane Crash: अमेरिकी देश कोलंबिया में एक छोटा विमान क्रैश, 10 लोगों की हुई मौत
Bareilly Viral Video: जब बरेली में अचानक चलती ट्रेन से उड़ने लगे नोट लोग, नोट लूटने के लिये रेलवे ट्रैक पर जुट गयी भीड़
Wednesday September 17, 2025Salwan Momika Shot Dead: स्वीडन में क़ुरआन जलाने के आरोपी सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान हुई हत्या
Thursday January 30, 2025