Karur Stampede: 9 वर्षीय बच्ची को तलाशने का ऐलान होते ही रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत, तमिल अभिनेता विजय की रैली में हुआ यह बड़ा हादसा

Karur Stampede: यह बड़ा हादसा उस समय हुआ जब अभिनेता और नेता थलापति विजय तमिलनाडु के जनपद करूर में अपनी TVK (तमिलगा वेट्री कज़गम) राजनीतिक पार्टी की एक रैली को सम्बोधित करने गये थे…

तमिलनाडु: Karur Stampede- एक बहुत ही बड़ी और दुःखद ख़बर तमिलनाडु के करूर जनपद से, जहाँ शनिवार की शाम को तमिल अभिनेता और नेता थलापति विजय की रैली में भगदड़ मच गयी। इस भगदड़ में 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में 16 महिलायें और 10 बच्चे शामिल बताये जा रहे हैं। जबकि 4 दर्ज़न से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।

Karur Stampede

तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह बड़ा हादसा उस समय हुआ जब अभिनेता और नेता थलापति विजय तमिलनाडु के जनपद करूर में अपनी TVK (तमिलगा वेट्री कज़गम) राजनीतिक पार्टी की एक रैली को सम्बोधित करने गये थे। (Karur Stampede)

इस रैली में बड़ी संख्या में लोग जमा थे। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने इस रैली में 10 हज़ार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन मौक़े पर 6 गुना से अधिक अर्थात 60 हज़ार से ज़्यादा लोग पहुँच गये। बताया जा रहा है कि नेता व अभिनेता थलापति विजय निर्धारित समय से लगभग 6 घण्टे की देरी से रैली स्थल पर पहुँचे। जब थलापति विजय मंच पर गये तो वहाँ लोग उनका पहले ही से बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे थे। (Karur Stampede)

इसी दौरान अभिनेता विजय को किसी ने बताया गया कि एक 9 वर्षीय बच्ची इस भीड़ में कहीं गुम हो गयी है। इसकी जानकारी मिलते ही थलापति विजय ने रैली के मंच से लड़की को तलाशने की अपील कर दी। इतना सुनते ही रैली में यकायक भगदड़ मच गयी। इस दौरान जब कुछ लोग थलापति विजय की बस की ओर दौड़े तो अधिक गर्मी, भीड़ और लोगों की धक्का मुक्की में कुछ लोग बेहोश होकर गिर गये। जो भी गिरा भीड़ उसे कुचलती हुई चली गयी। जिससे 39 लोगों की मौत हो गयी। (Karur Stampede)

हादसे के बाद राज्य के सीएम एम.के स्टालिन करूर पहुँचे और मृतको को श्रद्धांजलि दी, वहीँ उन्होंने हॉस्पिटल जाकर हादसे में घायल लोगों से उनका हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री स्टालिन ने जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में हादसे की उच्च स्तरीय जाँच के लिये एक आयोग का भी गठन किया है, जो इस पूरे मामले की पूरी जाँच करेगा। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये और घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की। (Karur Stampede)

Source: dynamitenews

ये भी पढ़ें: गूगल सर्च में ‘इडियट’ सर्च करने पर दिख रही डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीरें, गूगल CEO सुन्दर पिचाई ने दी सफ़ाई, जानिये क्या कहा पिचाई ने..?

You may also like...