Maharajganj Crime News: ठगों ने पहले NCC की छात्रा को गोरखपुर बुलाया और फ़िर उसे राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया। जहाँ उसे NCC कैंप में मिले 2 युवकों ने भारतीय सेना में भर्ती का झाँसा दिया, इसके बाद छात्रा से 2.70 लाख रुपये देने की माँग की गयी…
महराजगंज: Maharajganj Crime News- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक NCC की छात्रा के साथ सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, बीते अगस्त व सितम्बर माह में हुई इस पूरी घटना से अब छात्रा के पूरे परिवार के अरमानों और ख़ुशियों पर पानी फ़िर पानी फिर गया है।

बताया जा रहा है कि ठगों ने पहले NCC की छात्रा को गोरखपुर बुलाया और फ़िर उसे राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया। जहाँ उसे NCC कैंप में मिले 2 युवकों ने भारतीय सेना में भर्ती का झाँसा दिया, इसके बाद छात्रा से 2.70 लाख रुपये देने की माँग की गयी। जिसके बाद ठगों ने उससे फ़र्ज़ी रनिंग, फ़र्ज़ी मेडिकल और फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर देकर चलता कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, महराजगंज के डोमा निवासी पीड़ित लड़की कृषक इंटर कॉलेज की 12 वीं कक्षा की छात्रा है, और NCC कैंडिडेट भी है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि “अगस्त माह में मठलार सलेमपुर में फ़ायरिंग ट्रेनिंग के दौरान उसकी भेंट धीरज नाम के एक युवक से हुई थी। इस दौरान धीरज ने छात्रा से कहा कि उसका NCC में काम अच्छा है, इसलिये वह उसे सेना में भर्ती करवा सकता है। यह बात सुनकर छात्रा धीरज के बहकावे में आ गयी।
धीरज ने छात्रा को NCC की ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद सितम्बर माह में उसे गोरखपुर बुलाया। वहीं पर छात्रा को सेना की वर्दी दी गयी और इसके 2 दिन बाद छात्रा की फ़र्ज़ी रनिंग और मेडिकल कराया गया। गोरखपुर में ही उससे 2.70 लाख रुपये की माँग की गयी। जब छात्रा रुपये देने के लिये तैयार हो गयी तो इसके बाद धीरज अपने एक साथी अंगद मिश्रा से मिलवाने के लिये छात्रा को राजस्थान के पुष्कर ले गये।
जहाँ धीरज के साथी अंगद मिश्रा ने 2 लाख 70 हज़ार रुपये देने पर पक्का जॉइनिंग लेटर देने की बात कही। लेकिन जब छात्रा फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर लेकर अपने घर लौटी तो छात्रा के परिजन और ग्रामीणों ने उसका ख़ूब जमकर स्वागत किया। इस दौरान छात्रा को ख़ूब फूल मालायें पहनायी गयी और देशभक्ति गीत बजाते हुए पूरे गाँव में घुमाया गया। लेकिन जब उन्हें इस मामले की सच्चायी का पता चला तो सबके होश उड़ गये। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है।
Source: IBC
