Minas Gerais Road Accident: ब्राजील में ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में 38 लोगों की मौत और 13 अन्य लोग घायल

Minas Gerais Road Accident:

ब्राज़ील: Minas Gerais Road Accident- ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में बस और ट्रक में टक्कर के बाद 38 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 13 लोग घायल हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब अचानक से चलती हुई बस का एक टायर फट गया और वह अनियन्त्रित होकर ट्रक से जा टकरायी और वाहनों में आग लग गयी।

Minas Gerais Road Accident

इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू की टीमें तुरन्त घटनास्थल पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया। हालाँकि इसी बीच मौक़ा पाकर ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फ़रार हो गया। आरम्भिक जाँच में पता चला है कि यह हादसा बस का टायर फ़टने से ही हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बस साओ पाओलो से बाहिया जा रही थी, जिस में 45 यात्री सवार थे। (Minas Gerais Road Accident)

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि ट्रक से ग्रेनाइट का एक टुकड़ा सड़क पर गिरने से बस अनियन्त्रित होकर ट्रक से जा टकरायी। जबकि दुर्घटना के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिंक जाँच के बाद ही क्लियर कहा जा सकता है कि वास्तव में यह हादसा किस कारण हुआ है। (Minas Gerais Road Accident)

इस भीषण दुर्घटना पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा कि “मैं तेओफिलो ओटोनी, मिनास गेरैस में हुई इस दुर्घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति गहरा संवेदना व्यक्त करता हूँ और इस भयानक त्रासदी में जीवित बचे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। (Minas Gerais Road Accident)

ये भी पढ़ें: अब कुशीनगर की मस्जिद को लेकर खड़ा हुआ विवाद, शासन के आदेश बाद प्रशासन आया एक्शन में

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...