Nepal Ellegal Kidney Racket- सौ नेपाली नागरिकों की किडनी निकालने वाले बड़े रैकेट का भांडाफोड़, 5 लोग हुए गिरफ़्तार
काठमांडू: Nepal Ellegal Kidney Racket- एक बड़ी ख़बर नेपाल से, जहाँ पुलिस ने एक ऐसे बड़े अवैध किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो नेपाली नागरिकों को दिल्ली भेजकर किडनी निकालने का अवैध गोरखधंधा चलाता आ रहा था। इस मामले में काठमांडू पुलिस ने रैकेट के सरगना श्याम कृष्ण भंडारी सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया है।

यह अवैध किडनी निकालने वाला रैकेट पिछले 5 वर्षों से चला आ रहा था और इस रैकेट ने 100 से अधिक नेपालियों को अपना शिकार बना चुका है। नेपाल पुलिस के मानव तस्करी निरोधक ब्यूरो ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस रैकेट का सरगना 38 वर्षीय श्याम कृष्ण भंडारी था जिसे शनिवार को उसके साथी के साथ अरेस्ट किया गया। इससे पहले 3 अन्य लोगों को भी पकड़ा जा चुका था। (Nepal Ellegal Kidney Racket)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इन सभी की अरेस्टिंग काठमांडू व दिल्ली के बीच चलने वाले इस रैकेट की जाँच के दौरान हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी श्याम कृष्ण भंडारी व उसका साथी नेपाल के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों से भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर दिल्ली भेजते थे और दिल्ली में निजी हॉस्पिटल्स में इन नेपाली लोगों की किडनी निकाल ली जाती थी। (Nepal Ellegal Kidney Racket)
पुलिस की जाँच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि आरोपी श्याम कृष्ण भंडारी किडनी बेचने के एवज में नेपाली नागरिकों को 6-6 लाख नेपाली रुपये देने का वायदा करता था, और वह भारत में इस रैकेट को चलाने के लिये भारतीय आधार कार्ड का भी प्रयोग कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अब इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों के विरुद्ध मानव तस्करी विरोधी अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। (Nepal Ellegal Kidney Racket)
Source: punjabkesari.in/ ABP-Live (English)
ये भी पढ़ें: तीन करोड़ रुपये की स्मैक के साथ पकड़े गये यूपी पुलिस के 2 सिपाही, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
