Nepal PM KP Oli Resigns: इस्तीफ़ा दे देश छोड़कर भागे नेपाल के पीएम केपी ओली, शेख़ हसीना की तरह सेना के चॉपर से उड़ान भरकर फ़रार

Nepal PM KP Oli Resigns: इस्तीफ़ा दे देश छोड़कर भागे नेपाल के पीएम केपी ओली, शेख़ हसीना की तरह सेना के चॉपर से भरी उड़ा

काठमांडू: Nepal PM KP Oli Resigns- नेपाल में जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमन्त्री के.पी ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। और कथित तौर पर इस्तीफ़ा देने के कुछ ही घण्टों के बाद केपी ओली बांग्लादेश की शेख हसीना की तरह देश भी छोड़कर फ़रार हो गये हैं।

Nepal PM KP Oli Resigns

इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है, जिस में दिखाया गया कि नेपाल के पीएम केपी ओली को लेकर सेना का एक हेलिकॉप्टर देश से बाहर जा रहा है। नेपाल के पीएम केपी ओली भी शेख़ हसीना की ही तरह अपने देश की जनता का यह विरोध नहीं झेल पाये, और देश छोड़कर फ़रार हो गये।

इसी के साथ अब नेपाल में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरु हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केपी ओली को नेपाल के सेना प्रमुख ने सुरक्षित तरीक़े से बाहर निकाल दिया है, और कथित तौर पर वे शेख़ हसीना की तरह भारत नहीं बल्कि दुबई भाग गये हैं। (Nepal PM KP Oli Resigns)

अब नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल और नेपाली सेना के प्रमुख जनरल अशोक राजसिग डेल मिलकर नयी सरकार बनाने के लिये बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि इस समय नेपाल में प्रदर्शनकारियों द्वारा बड़े स्तर पर हिंसा और आगजनी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर पर में आग लगा दी गयी थी जिसके चलते कथित तौर पर पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी की मौत भी हो गयी। लेकिन बाद में पता चला कि उनकी मृत्यु नहीं हुई बल्कि वह कहीं अज्ञात स्थान पर छुपी हुई पायी गयी।  (Nepal PM KP Oli Resigns)

Add Zee News as a Preferred Source

Source: zeenews.india

ये भी पढ़ें: यूपी के कानपुर में हॉस्पिटल कैंटीन के संचालक ने 20 लड़कियों का रेप कर सेक्स रैकेट में धकेला

Related posts:

You may also like...