Nepal Social Media Ban Issue: पड़ोसी देश नेपाल में 16 मौतों के बाद फ़िर हुई सोशल मीडिया शुरु, आर्मी की फ़ायरिंग में 200 प्रदर्शनकारी घायल
Nepal Social Media Ban Issue:नेपाल सरकार ने 3 सितम्बर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया एप्प्स पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद वहाँ विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था।
नई दिल्ली: Nepal Social Media Ban Issue- भारत के पड़ोसी नेपाल देश में सरकार द्वारा सोशल मीडिया एप्प्स/साईट्स बैन किये जाने के विरोध में सुबह से जारी विरोध प्रदर्शन के बाद अब सोशल मीडिया एप्प्स पुनः से शुरु हो गयी है। हालाँकि इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 16 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी है, जबकि 200 से अधिक प्रदर्शकारी घायल हो गये हैं।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुआयी ZEN-Z यानी 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा कर रहे है। नेपाल सरकार के विरुद्ध 12 हज़ार से अधिक युवा प्रदर्शनकारी आज सोमवार की सुबह नेपाल के संसद भवन परिसर में घुस गये। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों पर नेपाल सेना ने कई राउंड फ़ायरिंग की। जिसमें 16 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत और लगभग 200 के घायल होने की ख़बर है। (Nepal Social Media Ban Issue)
विरोध प्रदर्शन के दौरान आगज़नी व तोड़फोड़ करने का अपराध करने वाले प्रदर्शनकारियों को नेपाल सरकार ने देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिये थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नम्बर 1 और 2 पर क़ब्ज़ा कर लिया। इसके बाद संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास के पास के क्षेत्रों में कर्फ़्यू नाफ़िज़ कर दिया।
विदित हो कि नेपाल सरकार ने विगत 3 सितम्बर 2025 को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया सहित कुल 26 सोशल मीडिया एप्प्स/प्लेटफॉर्म्स को बैन लगा दिया था। जिसका देश की जनता ने विरोध करना शुरु कर दिया, लेकिन आज सोमवार को इस विरोध प्रदर्शन ने भयानक रूप ले लिया। (Nepal Social Media Ban Issue)
Source: IBC
ये भी पढ़ें: सास,ससुर सहित 3 को ज़हरीली मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतारने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला को मिली उम्रक़ैद की सज़ा
Related posts:
Portugal Train Accident: पुर्तगाल में भीषण ट्रेन हादसा, 15 लोगों की मौत और 18 लोग घायल, केबल तार टूटने से हुआ यह भीषण हादसा
Thursday September 4, 2025Rajasthan Cough Cyrup Issue: राजस्थान में खाँसी के सिरप से 2 बच्चों की मौत होने के बाद जब डॉक्टर ने सिरप को सेफ साबित करने के पिया तो वो खुद बेहोश पड़ा मिला
Hyderabad Crime: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के शव के टुकड़े करके हड्डियों और माँस को 3 दिनों तक कुकर में उबालकर और पीसकर झील में फेंके
Thursday January 23, 2025Nepal Ellegal Kidney Racket- सौ नेपाली नागरिकों की किडनी निकालने वाले बड़े रैकेट का भांडाफोड़, 5 लोग हुए गिरफ़्तार
Monday September 1, 2025