Peruvian Gen Z Protest: नेपाल के बाद अब पेरू में Gen Z ने किया भ्रष्टाचार और पेंशन मुद्दे को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन

Peruvian Gen Z Protest: पेरू में बड़ी संख्या में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर्स और कट आउट्स लेकर मार्च किया। इससे इस आन्दोलन को और अधिक पहचान मिल गयी। पेरू में यह Gen Z आन्दोलन अब बड़ी तेज़ी से फ़ैलता दिख रहा है…

Peruvian Gen Z Protest: लगता है दुनिया के सभी देशों के Gen Z युवा नेपाल के Gen Z युवाओं से इतना प्रभावित हो गये हैं कि अब उन्हें अपने देशों में तनिक भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नेपाल के बाद फिलीपींस और अब दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में भी Gen-Z युवाओं ने देश में फ़ैले भ्रष्टाचार व पेंशन सुधार के मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाल ही में 27 सितम्बर को पेरू की राजधानी लीमा की सड़कों पर हज़ारों की संख्या में Gen Z युवा सड़कों पर उतर आये और अपने देश के राष्ट्रपति दिना बोलुआर्ते के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी करते हुए जमकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

Peruvian Gen Z Protest

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से माहौल और हिंसक तब हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तीतर बितर करने के लिये आँसू गैस के गोले छोड़ते हुए प्रदर्शनकारियों पर और लाठीचार्ज कर दिया। जिसके जवाब में Gen Z युवा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरु कर दिया। इससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।

जानकारी के अनुसार, इस आन्दोलन की शुरुआत सरकार द्वारा किये गये पेंशन सुधार से हुई है। क्योंकि अब नये नियम के अनुसार 18 वर्ष से ज़्यादा आयु के हर नागरिक को किसी न किसी पेंशन कम्पनी से अनिवार्य रूप से जुड़ने की बाध्यता खड़ी कर दी गयी है। पेरू सरकार के इस क़दम से वहाँ के युवाओं सहित पूरी ही जनता में अब असंतोष व्याप्त है। (Peruvian Gen Z Protest)

इसके अलावा पेरू देश में वहाँ के राष्ट्रपति बोलुआर्ते और उनके सांसदों के विरुद्ध पहले से ही भ्रष्टाचार और कुप्रबन्धन को लेकर वहाँ की जनता में बड़ी नाराज़गी देखी जा रही थी। यहाँ के Gen Z युवाओं का कहना है कि “सरकार ने उनकी सारी उम्मीदें और उनके भविष्य को बिल्कुल नज़र’अन्दाज़ कर दिया है।” यहाँ भी एक दिलचस्प बात देखने को मिल रही है कि यहाँ युवाओं ने जापानी एनिमे सीरीज़ ‘वन पीस’ के लोकप्रिय किरदार लूफ़ी को अपना रोल मॉडल बनाया है। लूफ़ी को अन्याय व भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े होने वाले क़िरदार के तौर पर देखा जा रहा है। (Peruvian Gen Z Protest)

पेरू में बड़ी संख्या में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर्स और कट आउट्स लेकर मार्च किया। इससे इस आन्दोलन को और अधिक पहचान मिल गयी। पेरू में यह Gen Z आन्दोलन अब बड़ी तेज़ी से फ़ैलता दिख रहा है, और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बता दें कि पेरू में यह मात्र पेंशन से सुधार के विरुद्ध ही विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि इन Gen Z युवाओं का यह एक स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार व अन्याय को अब किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।” (Peruvian Gen Z Protest)

Source: Various news platforms

ये भी पढ़ें: यूपी के आज़मगढ़ में बेसो नदी में मिले 3 अज्ञात बच्चों के शव, कपड़े की गठरी में बँधे थे तीनों मासूमों के शव, क्षेत्र में मचा हड़कम्प

You may also like...