Peruvian Gen Z Protest: नेपाल के बाद अब पेरू में Gen Z ने किया भ्रष्टाचार और पेंशन मुद्दे को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन
Peruvian Gen Z Protest: पेरू में बड़ी संख्या में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर्स और कट आउट्स लेकर मार्च किया। इससे इस आन्दोलन को और अधिक पहचान मिल गयी। पेरू में यह Gen Z आन्दोलन अब बड़ी तेज़ी से फ़ैलता दिख रहा है…
Peruvian Gen Z Protest: लगता है दुनिया के सभी देशों के Gen Z युवा नेपाल के Gen Z युवाओं से इतना प्रभावित हो गये हैं कि अब उन्हें अपने देशों में तनिक भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नेपाल के बाद फिलीपींस और अब दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में भी Gen-Z युवाओं ने देश में फ़ैले भ्रष्टाचार व पेंशन सुधार के मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाल ही में 27 सितम्बर को पेरू की राजधानी लीमा की सड़कों पर हज़ारों की संख्या में Gen Z युवा सड़कों पर उतर आये और अपने देश के राष्ट्रपति दिना बोलुआर्ते के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी करते हुए जमकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से माहौल और हिंसक तब हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तीतर बितर करने के लिये आँसू गैस के गोले छोड़ते हुए प्रदर्शनकारियों पर और लाठीचार्ज कर दिया। जिसके जवाब में Gen Z युवा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरु कर दिया। इससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार, इस आन्दोलन की शुरुआत सरकार द्वारा किये गये पेंशन सुधार से हुई है। क्योंकि अब नये नियम के अनुसार 18 वर्ष से ज़्यादा आयु के हर नागरिक को किसी न किसी पेंशन कम्पनी से अनिवार्य रूप से जुड़ने की बाध्यता खड़ी कर दी गयी है। पेरू सरकार के इस क़दम से वहाँ के युवाओं सहित पूरी ही जनता में अब असंतोष व्याप्त है। (Peruvian Gen Z Protest)
इसके अलावा पेरू देश में वहाँ के राष्ट्रपति बोलुआर्ते और उनके सांसदों के विरुद्ध पहले से ही भ्रष्टाचार और कुप्रबन्धन को लेकर वहाँ की जनता में बड़ी नाराज़गी देखी जा रही थी। यहाँ के Gen Z युवाओं का कहना है कि “सरकार ने उनकी सारी उम्मीदें और उनके भविष्य को बिल्कुल नज़र’अन्दाज़ कर दिया है।” यहाँ भी एक दिलचस्प बात देखने को मिल रही है कि यहाँ युवाओं ने जापानी एनिमे सीरीज़ ‘वन पीस’ के लोकप्रिय किरदार लूफ़ी को अपना रोल मॉडल बनाया है। लूफ़ी को अन्याय व भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े होने वाले क़िरदार के तौर पर देखा जा रहा है। (Peruvian Gen Z Protest)
पेरू में बड़ी संख्या में Gen Z प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर्स और कट आउट्स लेकर मार्च किया। इससे इस आन्दोलन को और अधिक पहचान मिल गयी। पेरू में यह Gen Z आन्दोलन अब बड़ी तेज़ी से फ़ैलता दिख रहा है, और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बता दें कि पेरू में यह मात्र पेंशन से सुधार के विरुद्ध ही विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि इन Gen Z युवाओं का यह एक स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार व अन्याय को अब किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।” (Peruvian Gen Z Protest)
Source: Various news platforms
Related posts:
Indonesia Helicopter Missing: एक भारतीय सहित 8 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर अचानक हुआ लापता, तलाश जारी
Tuesday September 2, 2025NRI Girl Gang Raped In Britain: ब्रिटेन में पनपी भारतीय मूल के लोगों के प्रति नफ़रत, 20 वर्षीय भारतीय युवती के साथ गैंगरेप के बाद आरोपियों ने कहा 'तुम हमारा...
Saturday September 13, 2025Indian Killed By Police in US: अमेरिका में पुलिस ने एक भारतीय नागरिक की गोलियां मारकर की हत्या, पिता ने कहा नस्लीय उत्पीड़न का शिकार हुआ बेटा
Friday September 19, 2025Nepal PM KP Oli Resigns: इस्तीफ़ा दे देश छोड़कर भागे नेपाल के पीएम केपी ओली, शेख़ हसीना की तरह सेना के चॉपर से उड़ान भरकर फ़रार
Tuesday September 9, 2025