Philippines Violent Protest: नेपाल के बाद अब फिलीपींस में भष्ट्राचार के विरुद्ध सड़कों पर उतरे नागरिक, हिंसक प्रदर्शन में 95 पुलिस कर्मी घायल

Philippines Violent Protest: फिलीपींस में बाढ़ नियन्त्रण परियोजनाओं से जुड़े घोटाले को लेकर हज़ारों की संख्या में युवाओं ने फिलीपींस की राजधानी मनीला की सड़कों पर उतरकर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया…

मनीला: Philippines Violent Protest- नागरिकों द्वारा अपने देश की सरकार के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शन कर सरकार का तख़्तापलट करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले श्रीलंका फ़िर बांग्लादेश उसके बाद नेपाल और अब ये ही सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठने वाली आग फिलीपींस में भी धड़कने लगी है।

Philippines Violent Protest

फिलीपींस में बाढ़ नियन्त्रण परियोजनाओं से जुड़े घोटाले को लेकर हज़ारों की संख्या में युवाओं ने फिलीपींस की राजधानी मनीला की सड़कों पर उतरकर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में 95 पुलिस कर्मी घायल हो गये। हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 216 प्रदर्शनकारी युवाओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। (Philippines Violent Protest)

पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी युवाओं की गिरफ़्तारी के अब नेपाल की तरह ही इस विरोध प्रदर्शन के बड़ा रूप लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार,  हालांकि रविवार को शुरु हुआ यह विरोध प्रदर्शन काफी हद तक शान्ति पूर्ण सा ही रहा लेकिन इसके बाद इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। राजधानी मनीला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शनकारी युवाओं की पुलिस के साथ झड़प हुई। (Philippines Violent Protest)

अयाला ब्रिज, मेंडिओला व क्लारो एमरेक्टो एवेन्यू समेत राजधानी के कईं प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को तितर बितर करने के लिये पानी की तेज़ बौछारों का प्रयोग भी किया लेकिन प्रदर्शनकारी युवा पीछे हटने की बजाय और उग्र हो गये। इन हिंसक झड़पों के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के घायल होने की ख़बर है। ((Philippines Violent Protest))

मीडिया रिपोर्ट्स में फिलीपींस के न्यूज़ चैनल ABS-CBN के हवाले से बताया जा रहा है कि “गृह विभाग ने कल 21 सितम्बर को मनीला हुए भ्रष्टाचार विरोधी इन हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 95 पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं, जबकि 216 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
इनमें 127 तो युवा हैं जबकि 89 नाबालिग शामिल हैं। (Philippines Violent Protest)

इस संबंध में फिलीपींस की राजधानी मनीला क्षेत्र पुलिस कार्यालय के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एंथोनी एबेरिन ने बताया कि “पुलिस हिरासत में लिये गये युवाओं से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अधिकांशतः युवा अन्य देशों (श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल) की घटनाओं से प्रेरित थे, और यें भी एक लोकप्रिय रैपर से भी प्रभावित हैं। (Philippines Violent Protest)

Source: navabharat

ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में युवक ने मोबाइल टावर से छलांग लगाकर की आत्महत्या, देखिये दिल दहला देने वाला यह Video

You may also like...