Pooja Shakun Pandey Arrested: इस हत्याकाण्ड के बाद महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय बुर्क़ा पहनकर मुस्लिम महिला के भेष में फ़रार हो गयी थी…
अलीगढ़: Pooja Shakun Pandey Arrested- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की सनसनीख़ेज़ हत्या के मामले में अलीगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली है। अभिषेक गुप्ता हत्याकाण्ड के बाद से फ़रार चल रही 25 हज़ार की इनामी आरोपी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय को पुलिस की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है।

विदित हो कि 26 सितम्बर की देर शाम अलीगढ़ के क़स्बा ख़ैर में खेरेश्वर चौराहे पर बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकाण्ड में एक हिन्दुत्वादी संगठन के पदाधिकारी अशोक पाण्डेय और उसकी पत्नी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय पर अज्ञात शूटरों द्वारा हत्या कराने का आरोप लगा लगाथा। पुलिस पहले ही अशोक पाण्डेय और दो अन्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
लेकिन इस हत्याकाण्ड के बाद महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय बुर्क़ा पहनकर मुस्लिम महिला के भेष में फ़रार हो गयी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी सकून पाण्डेय पहले अलीगढ़ से ग़ाज़ियाबाद गयी फ़िर ग़ाज़ियाबाद से हरिद्वार पहुँच गयी थी। लेकिन पुलिस उसे लगातार ट्रेस कर रही थी। पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी के लिये उत्तराखण्ड सहित कई स्थानों पर दबिशें दे रही थी।
अंततः पुलिस ने इस 25 हज़ार की इनामी आरोपी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय को गिरफ़्तार करने में सफ़लता मिल ही गयी। पुलिस अब महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय को अलीगढ़ ला रही है। उससे अभिषेक हत्याकाण्ड के कारणों व साजिश को लेकर गहन पूछताछ की जायेगी। उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा।
आपको बता दें कि 25 हज़ार की इनामी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय के फ़रार होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने उस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित करते हुए कोर्ट से NBW (ग़ैर ज़मानती वारंट) भी जारी कराया गया था। बता दें कि यह वही महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय है जो वर्ष 2019 में महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर गोली चलाकर चर्चा में आयी थी।
Source: zeenews
