Saharanpur Police Encounter: पुलिस की मुठभेड़ में मारे गये बदमाश का नाम इमरान पुत्र रज्जाक है जो सोन्टा रसूलपुर, थाना थानाभवन जनपद शामली का निवासी है…
सहारनपुर: Saharanpur Police Encounter- देर रात सहारनपुर जनपद में हुई बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। थाना गागलहेड़ी और सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में इस 1 लाख रुपये के इनामी शातिर बदमाश को ढेर किया है।

मृतक बदमाश का नाम इमरान पुत्र रज्जाक है जो सोन्टा रसूलपुर, थाना थानाभवन जनपद शामली का निवासी है। सहारनपुर पुलिस के अनुसार,यह खूंखार अपराधी सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर जनपदों में डकैती और लूट की कई बड़ी वारदातों में वांछित चल रहा था। (Saharanpur Police Encounter)
मुठभेड़ के दौरान इमरान ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें थानाध्यक्ष गागलहेड़ी के बाएं हाथ में गोली लगी, जबकि थानाध्यक्ष सरसावा की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जिससे वे बाल-बाल बचे। एक थाना प्रभारी भी बदमाश की गोली से घायल हुआ है। (Saharanpur Police Encounter)
पुलिस ने मौके से दो पिस्टल (.32 बोर), 18 खोखे, 10 जिंदा कारतूस, एक लूटी गई बाइक और एक प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की-सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे, घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना और बहादुर टीम का उत्साहवर्धन किया- इस एनकाउंटर के बाद पूरे वेस्ट यूपी में पुलिस की कार्रवाई की चर्चा जोर पकड़ गई है। (Saharanpur Police Encounter)
ये भी पढ़ें: यूपी के ललितपुर में 2 सगी बहनों ने कर ली अपने पतियों की अदला बदली, साथ ही बदल लिये आपस में बच्चे भी
