Shamli News: एक वीडियो में डॉक्टर दीपक कुमार ने दावा किया कि “पुलिस खुद अपराधियों को 20-20 गोली मारकर लाती है, लेकिन CO और SP खड़े होकर ज़बरन रिकॉर्ड में सिर्फ़ एक ही गोली लगना लिखवाते हैं….
शामली (उत्तर प्रदेश): Shamli News- उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने पुलिस के एनकाउंटर पर एक बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी। उन्होंने पुलिस पर ‘फ़ेक एनकाउंटर’ के आरोप जड़ दिये। लेकिन जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें फ़िर पुलिस को सफ़ाई देनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में डॉक्टर दीपक कुमार के कैम्प कार्यालय से 5.5 लाख रुपये की चोरी हुई थी। लेकिन पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना का ख़ुलासा न कर पाने को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने बुधवार को पुलिस के विरुद्ध धरना/प्रदर्शन कर दिया। शहर कोतवाली में हँगामा करने के दौरान डॉक्टर दीपक कुमार इतने आक्रोशित हो गये कि, उन्होंने पुलिस पर कथित तौर पर फ़र्ज़ी एनकाउंटर्स जैसा एक बड़ा गम्भीर आरोप जड़ दिया।
आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैमरे में क़ैद हुए एक वीडियो में डॉक्टर दीपक कुमार ने दावा किया कि “पुलिस खुद अपराधियों को 20-20 गोली मारकर लाती है, लेकिन CO और SP खड़े होकर ज़बरन रिकॉर्ड में सिर्फ़ एक ही गोली लगना लिखवाते हैं।” ये ही नहीं उन्होंने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि “हम इनके चिट्ठे खोलेंगे, मानवाधिकार आयोग से इनकी जाँच करायें।”
डॉक्टर के इस बयान बड़े बयान से अब पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है। हालांकि, बाद में इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने इसे खुद फेक भी बता दिया। अब डॉक्टर दीपक कुमार ने एक वीडियो जारी कर अपने बोले हुए शब्दों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि,”यह वायरल वीडियो फेक है, और किसी ने उनके बिना संज्ञान में अनजाने में वीडियो बना ली है।
डॉक्टर दीपक ने कहा कि “2025 के किसी भी एनकाउंटर के पोस्टमार्टम में वे सम्मिलित भी नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने लिवर, हार्ट और दिमाग़ी बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि “किसी ने अनजाने में उनसे कुछ बुलवा लिया होगा, इसलिए वे इसका खण्डन करते हैं।”
उधर शामली पुलिस ने भी अपने एक प्रेस नोट में बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीपक के कैम्प कार्यालय से 5.5 लाख रुपये की चोरी के मामले में 21 अक्टूबर को कोतवाली में मामला दर्ज होने की बात कही है। पुलिस ने इस चोरी के ख़ुलासे के लिये गठित की गयी टीम द्वारा जल्द ख़ुलासा करने की बात कही है। (Shamli News)
Source: aajtak
- डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ आजतक के डिजिटल प्लेटफार्म से ली गयी है। जिसके मूल तत्वों को यथावत रखते हुए आंशिक रूप से एडिट कर प्रकाशित की गयी है। इसके मूल तत्वों और आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
