Srinagar Police Raid Saharanpur: श्रीनगर पुलिस ने सहारनपुर से MBBS डॉक्टर अदील अहमद को जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर्स लगाने के आरोप में किया गिरफ़्तार

Srinagar Police Raid Saharanpur: स्थानीय पुलिस को डॉक्टर अदील के वांछित होने की जानकारी जम्मू पुलिस से ही मिली। गिरफ़्तार डॉक्टर फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में एमडी मेडिसिन के तौर पर कार्य कर रहा था।….

 

सहारनपुर: Srinagar Police Raid Saharanpur- यूपी के सहारनपुर में श्रीनगर पुलिस ने आतंकी कनेक्शन के आरोप में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर अदील अहमद राठर को अरेस्ट किया है। डॉक्टर अदील पर आरोप है कि उन्होंने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन वाले पोस्टर्स लगाये थे। गिरफ़्तार हुए MBBS डॉक्टर सहारनपुर के अम्बाला रोड स्थित ‘फेमस हॉस्पिटल’ में तैनात थे। श्रीनगर में पोस्टर्स प्रकरण सामने आने के बाद वहाँ कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज की गयी थी।

Srinagar Police Raid Saharanpur

CCTV फुटेज में डॉक्टर की पहचान होने के बाद कार्यवाही तेज़ हुई तो श्रीनगर पुलिस टीम ने सहारनपुर पुलिस की मदद से डॉक्टर अदील को पकड़कर ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर रवाना कर दिया। जाँच के दौरान श्रीनगर पुलिस ने पोस्टर लगाये जाने वाले जब क्षेत्रों के CCTV खंगाले तो CCTV फुटेज में डॉक्टर अदील पोस्टर चिपकाते दिखे। डॉक्टर अदील अनंतनाग का रहने वाला है, और कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने घर गया था। और उसी दौरान यह पोस्टर्स लगाने की घटना हुई।

 

इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने डॉक्टर के पैतृक गाँव में परिजनों से पूछताछ की और मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से उनकी लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन सहारनपुर में मिलने पर टीम सीधे शहर पहुँची और एसएसपी आशीष तिवारी से मिलकर गिरफ़्तारी की अनुमति ली। थाना सदर बाज़ार में पेशी के बाद कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड मन्ज़ूर कर दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, डॉक्टर के विरुद्ध सहारनपुर में कोई मामला दर्ज नहीं था।

 

श्रीनगर पुलिस ने मामले का पूरा विवरण और केस नंबर साझा किया है, जिसके तहत आगे की पूछताछ होगी। डॉक्टर अदील इससे पहले दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रॉस हॉस्पिटल में भी काम कर चुके हैं। और हाल ही में 4 अक्टूबर को उनकी शादी हुई थी, तब वे कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर अनंतनाग गये थे। आजतक मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि यह मामला श्रीनगर का है और आरोपी डॉक्टर वहाँ पर वांछित था। स्थानीय पुलिस ने तो मात्र श्रीनगर पुलिस का सहयोग किया है।

अन्य ख़बर पढ़ें-  Qari Ishahq Gora Statement: क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा ‘सोशल मीडिया पर एहतियात रखना ज़रूरी है, मुल्क की हिफ़ाज़त सबकी ज़िम्मेदारी

 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, फेमस हॉस्पिटल के एडमिन इंचार्ज असलम ज़ैदी के अनुसार, डॉक्टर लगभग 6 महीने पहले अस्पताल में नियुक्त हुए थे, और उनका व्यवहार हमेशा शान्त और पेशेवर रहा है। प्रशासन का कहना है कि पुलिस हॉस्पिटल के अन्दर नहीं आयी बल्कि डॉक्टर अदील 2 दिन पहले ही छुट्टी लेकर गये थे और वही से उन्हें पुलिस ने पकड़ा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर अदील ने छुट्टी अपनी माँ की तबीयत ख़राब होने के नाम पर ली थी।

 

संबंधित हॉस्पिटल का कहना है कि डॉक्टर अदील का वेरिफिकेशन किया गया था और रजिस्ट्रेशन पूरी तरह वैध था। इस घटना के बाद स्थानीय इंटेलिजेंस भी अलर्ट पर है, और बाहर से आने वाले लोगों की जाँच प्रक्रिया को सख़्त किया जा रहा है। इस मामले में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ही इस डॉक्टर को अपने साथ पूछताछ और आगे की कार्यवाही के लिये जम्मू ले गयी है।

 

स्थानीय पुलिस को डॉक्टर अदील के वांछित होने की जानकारी जम्मू पुलिस से ही मिली। गिरफ़्तार डॉक्टर फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में एमडी मेडिसिन के तौर पर कार्य कर रहा था। हॉस्पिटल के एडमिन ने बताया कि डॉक्टर 6 महीने से उनके हॉस्पिटल में कार्यरत था, और 2 दिन पूर्व ही अपनी माँ की तबियत ख़राब होने की बात कहकर छुट्टी लेकर गया था। अस्पताल स्टाफ़ को उसकी गिरफ़्तारी की जानकारी ख़बरों से ही मिली है।

 

एसपी सिटी ने आम लोगों से अपील की है कि बाहर से आकर रहने वाले किसी भी व्यक्ति की अच्छे से जाँच करें और निकटवर्ती पुलिस से वेरिफिकेशन करायें। श्रीनगर पुलिस की पूछताछ में ही डॉक्टर अदील के केस व उसके सहारनपुर में रहने की पूरी जानकारी सामने आयेगी। (Srinagar Police Raid Saharanpur)

Sourc: Aajtak (Digital)

ये भी पढ़ें: जैसे ही रोते हुए एक युवती ने ऊँचे पुल से लगाई छलाँग, तो एक युवक ने हवा में ही पकड़कर बचा ली जान, देखें video

Related posts:
Qari Ishahq Gora Statement: क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा 'सोशल मीडिया पर एहतियात रखना ज़रूरी है, मुल्क की हिफ़ाज़त सबकी ज़िम्मेदारी
Wednesday November 12, 2025
Saharanpur Azaan Competition: सहारनपुर में पहली बार इस्लाहे मुआशरा सोसायटी के ज़ेरे एहतमाम हुई अज़ान प्रतियोगिता, यासीन बिन मुस्तक़ीम रहे प्रथम विजेता
Friday October 31, 2025
UP New District News: उत्तर प्रदेश में बन सकता है कल्याण सिंह नगर नाम से एक और नया ज़िला, योगी सरकार ने माँगी रिपोर्ट
Tuesday October 28, 2025
Aqeel Akhtar Death Case: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा के बेटे की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़: पिता मुस्तफ़ा, माँ रज़िया और बहन सहित 4 पर केस दर्ज
Tuesday October 21, 2025
Maulana Ishaq Gora Video: मौलाना इस्हाक़ गोरा ने कहा कि "दूसरे धर्म की रस्मों में शामिल होना भाईचारा नहीं, बल्कि ईमान की कमज़ोरी और मुनाफ़िक़त है"
Sunday October 19, 2025
Aqeel Akhtar Death: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा के बेटे अक़ील अख़्तर का निधन, सहारनपुर के पैतृक गाँव हरड़ाखेड़ी में आज होगी नमाज़-ए-जनाज़ा
Friday October 17, 2025
Pooja Shakun Pandey Arrested: अलीगढ़ की अभिषेक गुप्ता हत्याकाण्ड की आरोपी 25 हज़ार की इनामी महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ़ पूजा शकुन पाण्डेय हुई गिरफ़्ता...
Saturday October 11, 2025
Farrukhabad Plane News: यूपी के फ़र्रुख़ाबाद में टेक ऑफ़ करते समय एक प्राइवेट विमान रनवे से उतरकर झाड़ियों में जा घुसा, विमान को भोपाल जाना था
Thursday October 9, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *