Texas Plane Crash:यह भीषण हादसा फोर्ट वर्थ के हिक्स एयरफील्ड के पास नॉर्थ सागिनॉ बुलेवार्ड में उस समय हुआ जब लगभग 01:30 बजे एक छोटा निजी विमान उड़ान पर था….
टेक्सास (अमेरिका): Texas Plane Crash- रविवार को अमेरिका के टेक्सास शहर के फोर्ट वर्थ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक छोटा विमान उड़ान के दौरान असंतुलित होकर सीधे खड़े ट्रकों पर आ गिरा। पलक झपकते ही विमान और नीचे खड़े ट्रक धधकने लगे, जिससे आसमान में काले धुएँ का ग़ुबार फ़ैल गया। इस हादसे में विमान में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है।

यह भीषण हादसा फोर्ट वर्थ के हिक्स एयरफील्ड के पास नॉर्थ सागिनॉ बुलेवार्ड में उस समय हुआ जब लगभग 01:30 बजे एक छोटा निजी विमान उड़ान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक तेज़ी के साथ नीचे आया और एवॉन्डेल क्षेत्र में नीचे खड़े ट्रकों पर आ गिरा। और एक ज़ोरदार धमाका हुआ, देखते ही देखते विमान और ट्रक आग का गोले बन गये।
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से ट्रक और विमान जलकर खाक हो गये हैं। लोगों ने मोबाइल से हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें आग की तेज़ लपटें और धुएँ के घने बादल स्पष्ट नज़र आ रहे हैं कि यह हादसा कितना भयानक है। अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को आग पर क़ाबू पाने के लिये काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ी।
हादसे की वीडियो देखने के लिये ऊपर क्लिक करें।👆
दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद मलबे में 2 शवों को बाहर निकाला। हालाँकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इन शवों की कोई पहचान नहीं हो सकी है। FAA व NTSB ने इस घटना की जाँच कर दी है।
Source: News18/ punjabkesari

