Turkiye Restaurant Fire Update: तुर्किये के रेस्तरां अग्निकांड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 66, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा
Turkiye Restaurant Fire Update:
विदेश समाचार: Turkiye Restaurant Fire Update: तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी में स्की रिसॉर्ट में लगी आग से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है। आज सुबह रेस्तरां में लगी इस आग में 51 लोग झुलस गये थे।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में तुर्किये के स्वास्थ्य मन्त्री केमल मेमिसोग्लू ने बताया कि “घायलों में से कम से कम 1 की हालत और गम्भीर है। वहीं गवर्नर अब्दुल अज़ीज़ आयडिन ने सरकारी एजेंसी को बताया कि 2 पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से कूदने के चलते हुई है।
बताया जा रहा है कि इस रेस्तरां में आग लगने पर कोई अलार्म भी नहीं बजा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस रेस्तरां के फ़ायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस घटना की जाँच की जा रही है। (Turkiye Restaurant Fire Update)
संबंधित ख़बर पढ़ें: तुर्किये के एक रिसॉर्ट में भीषण आग लगने की घटना में 10 लोगों की मौत और 32 घायल
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।