US Threatens India With Tariffs: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को चेतावनी दी है कि यदि भारत ने रूस से तेल ख़रीदना इसी प्रकार से जारी रखा तो उसे इसका ख़ामियाज़ा और अधिक टैरिफ चुकाकर भुगतना पड़ेगा….
US Threatens India With Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को एक बार फ़िर से अधिक टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को फ़िर से चेतावनी दी है कि अगर भारत रूस से अपनी तेल की ख़रीद को सीमित नहीं करता है तो उसे भारी टैरिफ़ चुकाते रहना होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पिछले गुरुवार को किये गये अपने दावे को आगे बढ़ाते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत के पीएम मोदी ने कहा था कि हम रूस से तेल ख़रीदने का काम समाप्त करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो उसे इसके परिणाम स्वरूप और भारी टैरिफ़ देना होगा।
जब अमेरिकी पत्रकारों ने डोनाल्ड ट्रम्प से पूछा गया कि भारत सरकार का कहना है कि उनके पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके (ट्रम्प के) बीच ऐसी तो कोई बातचीत ही नहीं हुई है, तो इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब देते हुए फ़िर से दोहराया कि यदि वे ऐसा कहते हैं तो उन पर और अधिक टैरिफ़ लग सकता है।
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वे रूस से तेल ख़रीदना बन्द कर देंगे। इसके लिये एक प्रक्रिया होती है, जिसे पूरा करने में समय लगेगा, लेकिन तेल व्यापार कम करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर देंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस दावे को आगे बढ़ाते हुए भारत को चेतावनी दी है कि यदि भारत ने रूस से तेल ख़रीदना इसी प्रकार से जारी रखा तो उसे इसका ख़ामियाज़ा और अधिक टैरिफ चुकाकर भुगतना पड़ेगा।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे के बाद भारत की केन्द्र सरकार पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा तो भारत के विदेश मन्त्रालय ने राष्ष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस दावे को सिरे से नकारते हुए बयान जारी किया कि डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी के बीच तो ऐसी कोई बात ही नहीं।
Source: news24online
