Wangchuk Arrested: लद्दाख हिंसा में केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक को किया गया अरेस्ट, NSA के अन्तर्गत हुई बड़ी कार्यवाही

Wangchuk Arrested: लेह में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत हुई थी और पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को भी निशाना बनाया था। गृह मंत्रालय ने पहले ही वांगचुक पर युवाओं को भड़काने और लद्दाख की असुरक्षा पैदा करने का आरोप लगाया…

लद्दाख: Wangchuk Arrested- लद्दाख में राज्य के दर्जे और संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर यह कार्रवाई लेह में हुई हिंसक झड़पों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत की गई है।

Wangchuk Arrested

वांगचुक की गिरफ्तारी से लद्दाख के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में तनाव और बढ़ गया है। प्रशासन अब यह फैसला ले रहा है कि उन्हें जेल में शिफ्ट किया जाए या किसी अन्य सुरक्षित व्यवस्था में रखा जाए। सोनम वांगचुक पर मुख्य रूप से केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप है। प्रशासन का मानना है कि उनके भड़काऊ बयानों और आह्वान के कारण ही हाल ही में लेह में आंदोलन हिंसक हो उठा था। (Wangchuk Arrested)

हाल ही में लेह में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत हुई थी और पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को भी निशाना बनाया था। गृह मंत्रालय ने पहले ही वांगचुक पर युवाओं को भड़काने और लद्दाख की असुरक्षा पैदा करने का आरोप लगाया था। वांगचुक ने हालांकि इन आरोपों को बलि का बकरा बनाने की रणनीति कहकर खारिज कर दिया था। वांगचुक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) के तहत कार्रवाई की गई है। (Wangchuk Arrested)

यह कानून सरकार को किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लेने की शक्ति देता है, यदि वह देश की सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हो। यह सख्त कदम दर्शाता है कि केंद्र सरकार लद्दाख के आंदोलन को अब एक गंभीर सुरक्षा चुनौती के रूप में देख रही है। कुछ दिन पहले ही, वांगचुक ने यह आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने तब चेतावनी दी थी कि जेल में ‘बाहर वाले सोनम वांगचुक’ से ज्यादा ‘चुनौतीपूर्ण’ साबित होंगे। (Wangchuk Arrested)

सोनम वांगचुक पिछले कई महीनों से लद्दाख को संवैधानिक संरक्षण (छठी अनुसूची) और राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भूख हड़ताल और पदयात्रा जैसे शांतिपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे थे। उनकी गिरफ्तारी को प्रशासन द्वारा आंदोलन की गति को रोकने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस बड़े कदम के बाद लद्दाख का आंदोलन किस दिशा में आगे बढ़ता है। (Wangchuk Arrested)

Source: newstrack

ये भी पढ़ें: हापुड़ के एक युवक के ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले बड़ी संख्या में चम्मच और टूथब्रश

You may also like...