Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
Gorakhpur Crime:
गोरखपुर: Gorakhpur Crime- यूपी के गोरखपुर में 2 नाबालिग ममेरे भाइयों की गला काटकर हत्या किये जाने की घटना से सनसनी फ़ैल गयी है। दोनों नाबालिगों के हाथ बँधे हुए थे और उनके मुँह में कपड़ा ठूसा हुआ था। शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों भाइयों की पिटायी करने के बाद हत्या की गयी है।
जानकारी के अनुसार, यह दिल दहलाने वाली घटना गोरखपुर के सहजनवाँ थानाक्षेत्र के गाँव भक्सा की है। बताया जा रहा है कि यें दोनों नाबालिग भाई गुरुवार को घर से बाहर खेलने गये थे, लेकिन जब शाम तक घर नहीं लौटे तो फ़िर खोजबीन की गयी लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। (Gorakhpur Crime)
अगले दिन शुक्रवार की सुबह गाँव के ही नज़दीक एक सरसों के खेत में अभिषेक और प्रिंस के शव पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों ही ममेरे भाइयों के हाथ बँधे हुए थे और दोनों को गलों को किसी धारदार हथियार से काटा हुआ था। दोनों के मुँह में कपड़ा ठूसा हुआ था और दोनों के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। (Gorakhpur Crime)
मृतकों में एक लड़का भक्सा निवासी अभिषेक और दूसरा लड़का चिलुआताल थानाक्षेत्र के नवापार निवासी प्रिंस कुमार है जो अपने ननिहाल आया हुआ था। जब मौक़े पर पहुँची पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों के शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाना चाहा तो पुलिस को ग्रामीणों का ज़ोरदार विरोध का सामना पड़ा। (Gorakhpur Crime)
बाद में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया। हालाँकि जानकारी के अनुसार अभी तक हत्या करने वालों और हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जाँच में जुटी है। घटना के सम्बंध में SSP गौरव ग्रोवर का कहना है कि जाँच की जा रही है, जल्द ही मामले का ख़ुलासा कर दिया जायेगा”
ये भी पढ़ें: सेना की हथियार फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 की मौत और कई गम्भीर रूप से घायल
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
650 Crore Tax Refund Scam: देश में एक और 650 करोड़ का टैक्स रिफंड का घोटाला आया सामने, सीमा हैदर और सचिन का नाम हुआ इस्तेमाल
Rajasthan Cough Cyrup Issue: राजस्थान में खाँसी के सिरप से 2 बच्चों की मौत होने के बाद जब डॉक्टर ने सिरप को सेफ साबित करने के पिया तो वो खुद बेहोश पड़ा मिला
Thursday October 2, 2025Supreme Court Decision: शव के साथ यौन सम्बन्ध बना लेना कोई अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट
Thursday February 6, 2025Agra News: आगरा में 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ 18 वर्षीय युवती का मिला शव, शवों के पास ही पड़ा मिला लाइसेंसी रिवॉल्वर
Friday January 17, 2025